
उपप्रधान को जान से मारने के प्रयास मामले में आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार
सदर थाना इलाके में चुनाव मतदान वाले दिन शाम को बूथ के गेट के बाहर उपप्रधान को कार से कुचलकर मारने के प्रयास मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी को चंडीगढ़ की झुग्गी झौंपडी से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर को बृजमोहन यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पंचायत समिति श्रीगंगानगर में उपप्रधान है। जो मतदान केन्द्र 11 एलएनपी के पोलिंग बूथ के गेट के बाहर दुलीचंद गोदारा आदि के पास खड़ा था।
ख्यालीवाला गांव निवासी विजय सिंह जाखड़ उर्फ बिट्टू पुत्र जगदीश उससे राजनीतिक रंजिश रखता है। वह पहले भी उसको कई बार मारने की धमकियां दे चुका है। आरोपी विजय सिंह अपनी गाड़ी लेकर आया और तेज गति से चलाकर उसको जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी, जिससे वह सडक़ पर गिर गया।
इस दौरान उसको पैर व मुंह पर चोट आई। पुलिस ने धारा 307, 323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई हंसराज को सौंपी। मामला दर्ज होने के बाद के बाद भी आरोपी उसको मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देता था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बलवंतराम के सुपरविजन में जांच अधिकारी एसआई हंसराज, कांस्टेबल चंद्रप्रकाश, सलीम, जसवीर की टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई की। पुलिस टीम चंडीगढ़ पहुंची और वहां चार- पांच दिन तक आरोपी की तलाश में दबिश की कार्रवाई करती रही।
वहां आरोपी के झुग्गी झौंपडी में छिपे होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम सादा कपड़ों में झुग्गी झौंपड़ी में पहुंची और वहां से आरोपी विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
11 Dec 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
