
जिप्सम के अवैध खनन पर कार्रवाई, दो जेसीबी मशीन, दस ट्रैक्टर- ट्रॉली जब्त
राज्य सरकार के प्रदेशव्यापी अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण, परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सूरतगढ़ तहसील के गांव तीन बीपीएम में जिप्सम के अवैध खनन पर कार्रवाई की। यहां से दल ने दो जेसीबी, दस ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, टैंकर जब्त कर स्टॉक पकड़ा गया है। इस कार्रवाई से वहां जिप्सम का अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया।
खनि अभियंता ललित मंगल ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार खान विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग की ओर से संयुक्त रूप से सूरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम 3 बीपीएम मे औचक दबिश दी गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध खननकर्ताओ में हड़कंप मच गया। मौक़े पर एक खेत में अवैध जिप्सम का पिट पाया गया। इस दौरान मौके पर दो जेसीबी मशीन और 10 ट्रैक्टर मय ट्रॉली, डोली करावा, टैंकर मौके पर पकड़े गए।
इनको मौक़े पर ज़ब्त किया गया। साथ ही समीप में जिप्सम का अवैध स्टॉक भी किया मिला। इसको भी ज़ब्त सरकार किया गया। सभी वाहनों एवं मशीनों को पुलिस थाना राजियासर के सहयोग से रात को थाने में खड़ा किया गया। मौके पर काफी मात्रा में जिप्सम और मिट्टी का खनन किया गया है।
इस पर नियमानुसार जुर्माना किया जाएगा। इस कार्रवाई में राजियासर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, खनि अभियंता, हल्का पटवारी, माइंस फोरमैन तोसिफ अहमद, नरेन्द्र हाड़ा मय बॉर्डर होमगार्ड मौजूद रहे। खनि अभियंता ललित मंगल ने बताया कि ज़िले में खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवम भंडारण के विरुद्ध 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
Published on:
18 Jan 2024 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
