
empty streets
श्रीगंगानगर.
इलाके में शनिवार को सूरज पूरा दिन अंगारे बरसाता रहा। झुलसा देने वाली गर्मी ने हलकान कर दिया। गर्मी के चलते अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे, आवश्यक कार्य से लोग घरों से निकले भी तो पर्याप्त इंतजाम के बाद। सड़कों पर निकले अधिकांश लोगों ने सिर और चेहरा ढककर बचाव किया वहीं सड़क किनारे लगे शीतल पेय के ठेलों पर भी लोग गर्मी से बचाव का जतन करते दिखे। गर्मी के चलते शहर के प्रमुख इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। सुखाडिय़ा सर्किल, बीरबल चौक और भगतसिंह चौक जैसे लोगों से अटे रहने वाले इलाके दोपहर में सूने नजर आए। इंदिरा कॉलोनी, जवाहर नगर और ब्लॉक एरिया में दिन में इक्का दुक्का लोग ही दिखे। बीरबल चौक स्थित सब्जी मंडी और मुख्य बाजार में लोग दोपहर में ग्राहकों का इंतजार करते दिखे।
रहें सावधान
मौसम विभाग भी इलाके की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इलाके में शनिवार को अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के साथ ही स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र को सावधान रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एमएल रिणवां ने बताया कि स्थानीय केंद्र के इलाके को अभी ऑरेंज कोड में रखा गया है। उन्होंने बताया कि ऑरेंज कोड का मतलब हमें सावधान रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दूरभाष के जरिए जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है।
अभी नहीं मिलने वाली राहत
मौसम विभाग को अगले चौबीस घंटे के लिए मिले पूर्वानुमान के अनुसार अभी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। इस दौरान लू के थपेड़ों की स्थिति बनी रहेगी तथा तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है। इस बीच शनिवार को अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी सुबह 28 प्रतिशत तथा शाम को दस प्रतिशत दर्ज की गई।
Published on:
26 May 2018 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
