
पंजाब से लगते साधुवाली के बाद पतली चेक पोस्ट भी स्नाइपर डॉग से कराएंगे जांच
विधानसभा में इस बार निर्वाचन आयोग की ओर से पंजाब सीमा से लगते नाकों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पंजाब के साधुवाली व पतली दो बड़े नाके हैं। यहां से मादक पदार्थ, हथियार, हवाला की नकदी व शराब आने की आशंका बनी हुई है। इसके लिए इन नाकों पर सख्त की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साधुवाली नाके के बाद अब पतली नाके पर भी डॉग स्क्वॉयड टीम भेजी जाएगी। गुरुवार को पुलिस की ओर से साधुवाली नाके पर डॉग स्क्वॉयड भेजा गया था। जहां वाहनों की जांच कराई गई थी। इसके बाद अब पतली चेक पोस्ट पर भी डॉग स्क्वॉयड भेजा जाएगा। अधिकारियों का कहना है पंजाब सीमा पर साधुवाली व पतली सबसे बड़े नाके हैं। यहां भारी संख्या वाहन जिले में प्रवेश करते हैं और काफी व्यस्त मार्ग है। इस मार्ग पर चौबीस घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है। इन नाकों पर स्थायी रूप से पुलिस चौकी बनी हुई है। जहां सामान्य दिनों में भी नाकेबंदी रहती है।
मादक पदार्थ, हथियार व नकदी की आशंका
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंजाब से लगते यह दो नाके हमेशा से संवेदनशील रहे हैं। यहां भारी संख्या में वाहन निकलते हैं। यहां से अवैध शराब, हथियार, मादक पदार्थ व नकदी के आने की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा पंजाब के बदमाशों की ओर से यहां धमकियां, फायरिंग आदि वारदात भी होती रही हैं। इसके चलते चुनाव में इन दोनों नाकों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
नाकों पर ये हो चुकी है कार्रवाई
- साधुवाली व पतली चेक पोस्ट पर अंग्रेजी शराब से लदे दो ट्रक पकड़े जा चुके हैं। जो पंजाब की तरफ अवैध रूप से शराब लेकर गुजरात जा रहे थे। इसके अलावा नाके पर नकदी की जब्ती की कार्रवाई भी हो चुकी है। इसके बाद यहां सतर्कता बरती जा रही है।
पतली नाके पर डॉग स्क्वॉयड
- साधुवाली के बाद अब पतली चेक पोस्ट के लिए डॉग स्क्वॉयड से जांच कराए जाने के अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं। इसके चलते अब साधुवाली के साथ ही पतली नाके पर भी संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए स्नाइपर डॉग भेजा जाएगा।
Updated on:
27 Oct 2023 05:57 pm
Published on:
27 Oct 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
