15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा…

मौका था गांव नग्गी के शहीदों की याद में सेना की ओर से बुधवार सुबह साढ़े दस बजे कस्बे में निकली विजय रैली का।

2 min read
Google source verification
army parade

श्रीकरणपुर.

'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा...' देशभक्ति से सरोबार इस गीत की धुन बजाते सैन्य बैंडकर्मी। शहीदों के चित्रों से सुसज्जित वाहन के पीछे चलते सैन्यकर्मी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य नागरिक। बार-बार भारत मां के जयघोष से बना माहौल सभी के मन में देशभक्ति का भाव व जज्बा पैदा कर रहा थे। मौका था गांव नग्गी के शहीदों की याद में सेना की ओर से बुधवार सुबह साढ़े दस बजे कस्बे में निकली विजय रैली का।
कार्यक्रम की शुरूआत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से हुई। भारत मां का जयघोष कर स्कूल से रवाना हुई विजय रैली जेपी चौक, रेलवे रोड़ व मुख्य बाजार होते हुए नगरपालिका प्रांगण में पहुंची। रास्ते में जगह जगह नागरिकों ने जोश व उत्साह से अभिनंदन कर देशभक्ति का जज्बा दिखाया।
रैली में विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीनारायण जोहिया, पालिका पूर्व पालिकाध्यक्ष जुगल किशोर, रेल संघर्ष समिति संयोजक बलदेव सैन, भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी संदीप गोयल, राजेन्द्र सारस्वत, तहसील अध्यक्ष शशिभूषण भास्कर, सचिव दिनेश सती, मुकेश यादव, संरक्षक सूरजभान बंसल, मानव सेवा समिति संरक्षक डॉ.हजारीलाल मुटनेजा, सेवानिवृत्त बीईईओ जयप्रकाश शर्मा, पूर्व पार्षद प्रवीण दायमा, सीमा जन कल्याण समिति के जिला संगठन मंत्री प्रमोद अग्रवाल, एसडीएम मुकेश बारैठ, थानाधिकारी विजय मीणा व काफी संख्या में अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।


अमोघ डिवीजन करेगी नग्गी रक्षकों का सम्मान
भारतीय सेना की अमोघ डिवीजन नग्गी की रक्षा के लिए शहीद भारतीय सैनिकों को सम्मानित करने की तैयारी कर रही है। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा के अनुसार श्रीगंगानगर का छोटा सा गांव नग्गी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद उस समय प्रमुखता से सामने आया, जब पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम के बाद चोरी छिपे भारतीय सीमा में घुसकर गांव के समीप भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया।

यह जमीन वापस पाने के लिए भारतीय सेना की चौथी बटालियन ने पैराशूट रेजीमेंट के नेतृत्व में हमला किया। इस हमले में 9 पैराशूट फील्ड रेजीमेंट और 410 फील्ड कंपनी ने सहायता प्रदान की। इस युद्ध में तीन अधिकारियों सहित 21 बहादुर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। अमोघ डिवीजन इन वीर सैनिकों की याद में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसमें हाफ मैराथन और बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता होगी। नग्गी डे महोत्सव का समापन गुरुवार को नग्गी और श्रीकरणपुर युद्ध स्मारक में नग्गी युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ होगा।