22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा की सुरक्षा के साथ नागरिक कल्याण भी बीएसएफ का ध्येय

सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बीएसएफ की 77वीं वाहिनी ने ग्रामीणों को दिया जरूरत का सामान, गांव 9 एफए माझीवाला के राजकीय बालिका उप्राविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
सीमा की सुरक्षा के साथ नागरिक कल्याण भी बीएसएफ का ध्येय

श्रीकरणपुर. गांव 9 एफए माझीवाला के सरकारी स्कूल में महिलाओं को व्हील चेयर व वॉकर वितरित करते बीएसएफ अधिकारी।

श्रीकरणपुर. सीमा सुरक्षा बल की 77वीं वाहिनी (वीर चक्र पलटन) की ओर से मंगलवार को गांव 9 एफए माझीवाला के राजकीय बालिका उप्रावद्यालय में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें बल की ओर से ग्रामीणों को जरूरत का अन्य सामान वितरित किया गया। वहीं, युवाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आगाज भी किया गया।

सीमा चौकी शेखसरपाल के अंतर्गत हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएफ के समादेष्टा देशराज ने सिविक एक्शन प्रोग्राम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा के साथ नागरिक कल्याण भी बीएसएफ का ध्येय है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीणों और बीएसएफ के बीच बेहतर सामांजस्य व तालमेल बनाने के लिए किया जाता है। समादेष्टा ने यह भी कहा कि देश व सीमा की सुरक्षा के लिए बल के जवान हमेशा सतर्क रहकर अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हैं। लेकिन इसके साथ सीमा क्षेत्र पर बसे लोगों का जागरूक व मजबूत होना आवश्यक है। उन्होंने सीमा पर होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि के लिए ग्रामीणों को सजग रहने व बीएसएफ को सूचना देने का आह्वान किया। बीएसएफ के टूआइसी नरेश लोहिया, टूआइसी अशोक कुमार, उपसमादेष्टा केसी पूनिया, माझीवाला के सरपंच जेठा राम, ग्राम पंचायत रड़ेवाला के सरपंच धन्नाराम व प्रधानाध्यापक मनीषा बिश्नोई ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के तहत तीन महिलाओं को व्हील चेयर व दो महिलाओं को वॉकर वितरित किए गए।

युवाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू

इस अवसर पर बीएसएफ, पुलिस व पैरामिलिट्री बल आदि में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का भी आगाज किया गया। समादेष्टा देशराज ने कहा कि एक माह तक चलने वाले इस शिविर का उद्देश्य गांव के युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें तैयार करना है ताकि वे अपनी मंजिल पहुंच सकें और देश की सेवा कर सकें। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर सीमा सुरक्षा बल, पुलिस व पैरामिलिट्री बल में भर्ती होने का आह्वान भी किया। प्रशिक्षणार्थियों को मौके पर जूते, ट्रैकसूट, टी-शर्ट, निकर और किताबें आदि भी वितरित की गई।