26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन हैरिटेज लुक के साथ तैयार, यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

Indian Railways: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूर्ण हो चुका है।

2 min read
Google source verification
gogameri-railway-station

श्रीगंगानगर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूर्ण हो चुका है। इसको नया स्वरूप यात्रियों को हेरिटेज लुक के साथ आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। इस परियोजना के अंतर्गत स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश करते हुए स्टेशन को एक विशेष पहचान दी गई है। रेलवे के अनुसार इस कार्य पर रेलवे ने 8.36 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर रेल मंडल के 22 स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत कार्य चल रहे हैं, जिसमें गोगामेड़ी और मंडी डबवाली स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है।

सर्कुलेटिंग एरिया का किया सौंदर्यकरण

इस परियोजना में स्टेशन भवन में बड़े स्तर पर सुधार कार्य किया गया है। यातायात की सुविधाओं का विकास,बाउंड्री वॉल की निर्माण तथा सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यकरण शामिल है। दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधाएं भी निर्मित की गई है। नए टॉयलेट ब्लॉक्स के निर्माण और बुकिंग ऑफिस में सुधार का कार्य भी किया गया है।

कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड लगाएं

स्टेशन पर एलइडी लाइटिंग, दीवारों पर आर्टवर्क और दिव्यांग जनों के लिए उपयुक्त साइनेज लगाने का कार्य भी किया गया है। यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्प्ले बोर्ड्स और बड़ी एलइडी स्क्रीनों का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल भी बनाया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 5.81 करोड़ रुपए होगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इन 5 रेलवे स्टेशनों की बदली सूरत

इनका कहना है

गोगामेड़ी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को पूरा होने से यात्रियों को न केवल बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा,बल्कि इससे क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा। यह परियोजना पर्यटन को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी।
-भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल,बीकानेर।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव हो सकते हैं निरस्त, कलक्टरों को जारी किए गए निर्देश, जानें क्यों