श्रीगंगानगर. इलाके में बिना अनुमति कॉमर्शियल भवन निर्माण को लेकर नगर परिषद प्रशासन ने बाजार, ब्लॉक एरिया और जवाहरनगर क्षेत्र के 22 भवन निर्माण संचालकों को नोटिस दिए है। इस संबंध में नोटिस थमाए हैं। राजस्थान पत्रिका के 9 अप्रेल के अंक में प्रकाशित समाचार – आवासीय की आड़ में कॉमर्शियल भवन बनाने का खेल के बाद नगर परिषद प्रशासन ने अब बिना अनुमति पूरे शहर में चल रहे भवन निर्माण को लेकर गंभीर कदम उठाए है। नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र कुमार मीणा, चंदन और शिवांगी ने अब दुबारा भवन निर्माण साइटों का निरीक्षण कर आयुक्त को रिपोर्ट दी। आयुक्त कपिल कुमार यादव ने ऐसे बाइस भवन मालिकों को नोटिस जारी किए है। https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/no-permission-for-building-construction-now-notice-handed-over-8161241/
विदित रहे कि दो महीने पहले भी बाजार एरिया की जांच रिपोर्ट कनिष्ठ अभियंता शिवांगी और नगर नियोजक सहायक फरसाराम बिश्नोई की टीम ने की थी। तब इस टीम ने सदर बाजार, स्वामी दयानंद मार्ग, पब्लिक पार्क मार्केट, गोल बाजार, गांधी चौक, पुरानी धानमंडी, बीरबल चौक के पास सब्जी मंडी एरिया, महावीर दल मंदिर एरिया, आर्य समाज मंदिर क्षेत्र, जवाहर मार्केट एरिया आदि में भवन निर्माण स्थलों को जांचा। इसके आधार पर नोटिस दिए गए लेकिन एक्शन के नाम पर अब तक कोई प्रगति नहीं हो पाई।
https://www.patrika.com/chhatarpur-news/municipal-complex-stalled-private-building-built-without-permission-6728224/
नगर परिषद आयुक्त ने पुरानी धानमंडी सब्जी मंडी जैन श्वेताम्बर भवन के भीमराम, सदर बाजार दुकान तीन के ललित कुमार, सदर बाजार में दुकान नम्बर दस के पवन कुमार, गोलबाजार में अभिनव मिगलानी, एल ब्लॉक में थरेजा हॉस्पिटल के सामने दीपक भाटिया, पी ब्लॉक में पूजा मिगलानी, एफ ब्लॉक में मनोकामना फैशन शोरूम के सामने रमेश गोयल को नोटिस दिया है।
वहीं पब्लिक पार्क मार्केट के एक दुकान के अलावा , एच ब्लॉक में जयपाल, बी ब्लॉक में राजबाला बंसल, हरीराम और सुनील कुमार, डी ब्लॉक में हरिभगत पारीक, मुखर्जीनगर में एक शोरूम, बी ब्लॉक में रजनी पत्नी राजेश कुमार, पी ब्लॉक में रिशु को नोटिस जारी कर भवन निर्माण की अनुमति मांगी है। इसके साथ साथ जवाहरगर सैक्टर चार और पांच एरिया के वार्ड 49 में सचदेवा, वार्ड 49 में नरेश गर्ग, मीरा मार्ग पर पतंजलि स्टोर के पास दो भवन निर्माण, सुखाडि़या मार्ग पर टांटिया हॉस्पिटल के पास एक भवन निर्माण संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
इलाके में होटल, हॉस्पिटल और हॉस्टल को नगर परिषद प्रशासन ने अभयदान दिया हुआ है।
https://www.patrika.com/chhatarpur-news/notice-to-rice-godown-and-plastic-factory-owners-8159426/
इन भवनों के मालिकों ने अनुमति की बजाय ऊंचती सिफारिश के आधार पर निर्माण कराना शुरू कर दिया। जब तक नगर परिषद अमला सक्रिय होकर नोटिस देने की प्रक्रिया अपनाता तब तक संबंधित भवन बनकर तैयार हो जाता है। जनप्रतिनिधियों की एप्रोच के कारण अब तक होटल, हॉस्पिटल और हॉस्टल से कॉमर्शियल गतिविधियां संचालित करने के लिए भू उपयोग परिवर्तन शुल्क तक वसूला नहीं गया है।
यहां तक कि कोडा चौक क्षेत्र में एक बहुमंजिला भवन निर्माण को लेकर आई शिकायतों पर एक्सईएन महावीर प्रसाद गोदारा ने भी गंभीरता से नहीं लिया। गोदारा का कहना था कि अनुमति के संबंध में भूखंड मालिक से दस्तावेज मांगे गए है। लेकिन अब तक इस भवन का निर्माण रोका तक नहीं गया है।