28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपगढ़ में भी है दिल्ली का कनॉट पैलेस

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Anupgarh

अनूपगढ़ में भी है दिल्ली का कनॉट पैलेस

अनूपगढ़.

कनॉट पैलेस का नाम आते ही जेहन में उभरती है दिल्ली के एक बेहद व्यस्त शानदार से बाजार की तसवीर, लेकिन आज हम आपको बताएंगे श्रीगंगानगर जिले के कनॉट पैलेस के बारे में । जिले के अनूपगढ़ में है यह कनॉट पैलेस।

कस्बे का सबसे व्यस्त बाजार। इस बाजार से चार प्रमुख मार्ग निकलते हैं, इनमें एक रास्ता आरसीपी कॉलोनी की तरफ जाता है तो दूसरा स्टेशन रोड को। इसके साथ ही दो अन्य रास्ते कनॉट पैलेस को पुलिस थाना और बीकानेर रोड से जोड़ते हैं। कस्बे का यह सबसे व्यस्त बाजार है और यहां व्यावसायिक गतिविधियां भी सबसे ज्यादा होती है। शहर के कई प्रमुख लोगों की दुकानें यहां बनी है।

मन में था जुनून और बना दिया कनॉट पैलेस
कनॉट पैलेस के यहां स्थापित होने की कहानी भी कम रोचक नहीं है। इलाके के निवासी बुजुर्ग सुभाष गिल्होत्रा को युवावस्था के दिनों में अपना व्यावसाय दिल्ली के कनॉट पैलेस पर शुरू करने का विचार आया। इसके लिए प्रयास भी किए लेकिन दिल्ली के ऐसे शानदार बाजार में वे अपनी दुकान शुरू नहीं कर पाए। अंतत: थक हार कर अनूपगढ़ लौटे और कस्बे के इस चौराहे पर अपना व्यावसाय शुरू कर लिया। मन में अब भी कनॉट पैलेस पर दुकान चलाने की कसक थी, इसलिए इसी चौराहे का नाम रख दिया कनॉट पैलेस चौराहा। बाद में इस चौराहे की लोकप्रियता इसी नाम से बढ़ती चली गई।

गिल्होत्रा ने यहां एक निर्माण भी करवाया जिसे बाद में नगर पालिका ने हटा दिया, लेकिन गिल्होत्रा के इन प्रयासों से चौक की लोकप्रियता बढ़ गई और यह चौराहा कस्बे का सबसे व्यस्त चौराहा बन गया। वर्तमान में इस चौराहे के चारों तरफ दुकानें हैं, और सबसे अधिक व्यावसायिक गतिविधियां यहीं पर रहती हैं।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग