
श्रीगंगानगर।
नगर परिषद के एक ठेकेदार को अग्रसेनगर चौक पर कुछ युवकों ने रोक कर कातिलाना हमला कर दिया, गंभीर घायल इस ठेकेदार को एक प्राइवेट नर्सिग होम में भर्ती कराया है। सूचना मिलने पर जवाहरनगर पुलिस पहुंची लेकिन हमलावर को गिरफ्तार करने में नाकाम रही। इस चौक पर हुए हमले को लेकर दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया। अग्रसेननगर निवासी रमेश जोशी ने बताया कि वह रात करीब साढ़े नौ बजे बाजार से अपने घर बाइक पर लौट रहा था तो रास्ते में अग्रसेननगर चौक पहुंचा तो वहां तीन चार युवक पहले से खड़े थे, इन युवकों ने एकाएक रोका और लोहे की किसी नुकीले हथियार से उसके सिर पर प्रहार करने शुरू कर दिए। एकाएक हुए इस हमले में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। इसके बावजूद इन युवकों ने उससे मारपीट करना नहीं छोड़ा, लहुलुहान होकर उसे मरणासन्न पर पहुंचा दिया। इस दौरान उसके जेब से पर्स और गले में पहनी सोने की चैन भी लूट ली।
उसके शोर मचाने पर आसपास दुकानदारों ने दौडक़र जब शोर शराबा किया तो हमला करने वाले युवक अपनी अपनी बाइक पर सवार होकर भाग गए। सूचना मिलने पर जवाहरनगर पुलिस पहुंची और पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा लिया। इस बीच गंभीर घायल जोशी को उसके परिजनों ने एक निजी नर्सिग होम में पहुंचाया। इधर, जवाहरनगर सीआई प्रशांत कौशिक का दावा है कि वे इस मामले में आरोपियों को जल्द काबू करेंगे।
सभापति का आरोप, एसपी की सख्ती नहीं ढील
इस बीच नगर परिषद सभापति अजय चांडक ने ठेकेदार पर हुए हमले को शर्मनाक बताया है। ठेकेदार से कुशलक्षेम पूछने के दौरान उनका कहना था कि एक ओर नए पुलिस अधीक्षक नशेडि़यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा कर रहे है जबकि हकीकत यह है कि उनके ही अधीनस्थ अधिकारी नशेडि़यों को इतनी खुली छूट दे रखी है कि राहगीरों का रात के समय में चलना मुश्किल हो गया है। पुलिस थाने में जमे अधिकारी नशेडि़यों को खुली छूट देकर शहर का माहौल बिगडऩे में लगे है। इधर, कैमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओमी मित्तल का कहना था कि पुलिस प्रशासन की सख्ती कागजी साबित हो रही है। इस हमले में आरोपियों को शीध्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यापारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा।
Published on:
31 Jul 2018 06:01 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
