28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ATM FRAUD : एटीएम का क्लोन बनाकर खाते से निकाली राशि

एसबीआई बैंक के एक ग्राहक के खाते से एटीएम का क्लोन बनाकर चालीस हजार रुपए निकालने का मामला दर्ज ।

2 min read
Google source verification

श्रीगंगानगर.

शहर में पी ब्लॉक एसबीआई बैंक शाखा के एक ग्राहक के खाते से एटीएम का क्लोन बनाकर चालीस हजार रुपए निकालने का मामला बैंक की ओर से दर्ज कराया गया है।

श्रीगंगानगर के इस क्षेत्र में पानी का भण्डारण खत्म हो जाने से गहराया पेयजल संकट

कोतवाली पुलिस ने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक विजय अनेजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इस बैंक शाखा में छवि कुक्कड़ का खाता है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके एटीएम का क्लोन बनाकर 27 व 29 सितंबर 2017 को चार बार एटीएम से दस-दस हजार रुपए करके कुल चालीस हजार रुपए निकाल लिए। यह राशि दिल्ली में स्थित एटीएम से निकाली गई।

श्रीगंगानगर के इस अस्पताल में एक माह से बंद पड़ी है निशुल्क जांच सुविधा, मरीजों को हो रही परेशानी

बैंक की ओर से जब पड़ताल की गई तो पता चला कि ग्राहक के एटीएम का क्लोन बनाकर राशि निकाली गई। बैंक अधिकारियों का अंदेशा है कि ग्राहक ने अपने एटीएम को कहीं स्वैप किया होगा, जहां स्वैप मशीन में कोई चिप लगी हो सकती है, जिससे एटीएम का डाटा सेव हो गया। इसी डाटा से एटीएम का क्लोन बनाकर राशि निकाली गई हो सकती है।

जेल में मिला संदिग्ध सफेद पाउडर, जांच के लिए एफएसएल भेजा

पहले भी मिल चुकी है ऐसी शिकायतें
- पुलिस ने बताया कि पहले भी श्रीगंगानगर के तीन बैंक ग्राहकों के एटीएम से रुपए निकाले जाने की शिकायत मिली हैं। इनमें से दो ग्राहकों के एटीएम से दिल्ली में राशि निकाली गई थी। इन ग्राहकों ने भी एटीएम का क्लोन बनाने की बात कही थी। जबकि एक अन्य के एटीएम से रुपए निकाले गए थे। इन प्रकरणों में पुलिस जांच कर रही है।

Read more news...

चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए डिवाइडर में लगा दिए मनमर्जी के कट

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में 761 सफाई कर्मियों की भर्ती

कचरे के साथ खेतों में जल रहे मित्र कीट

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग