14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाची-भतीजे में थे अवैध संबंध,पति को रास्ते से हटाने के लिए भतीजे से करवाई हत्या

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

2 min read
Google source verification
murder

पति को रास्ते से हटाने के लिए भतीजे से करवाई हत्या

चाची-भतीजे में थे अवैध संबंध

पति को रास्ते से हटाने की योजना श्रवण से मिलकर बनाई

श्रीबिजयनगर (श्रीगंगानगर). गांव 24 जीबी के पास शुक्रवार को मिले एक व्यक्ति के शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच अवैध सम्बंध थे। पति को रास्ते से हटाने के लिए चाची के कहने पर भतीजे ने चाचा की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

पुलिस उप अधीक्षक आनंद स्वामी ने बताया कि गांव २४ जीबी के पास शुक्रवार सुबह अमराराम का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई। इस मामले में अमराराम को मोबाइल फोन कर बुलाने वाला राजू नामक व्यक्ति फर्जी था। यह व्यक्ति मृतक का भतीजा श्रवण ही निकला। उसने ही चाचा अमराराम की गला दबाकर हत्या की थी।

एक साथ करते थे मजदूरी
उन्होंने बताया कि एक साल पहले मृतक अमराराम का परिवार और श्रवण गांव 15 एसजीआर में एक साथ पालाराम के खेत में मजदूरी करते थे। कुछ महीने पहले अमराराम को भतीजे श्रवण और उसकी पत्नी कौशल्या के बीच अवैध संबंध का संदेह हुआ। जिसके बाद अमराराम ने पंचायत बुलाकर श्रवण को मजदूरी से हटवा दिया।

खेत मालिक ने श्रवण को मजदूरी देकर गांव से भेज दिया था। गांव से जाने के बाद भी कौशल्या व श्रवण एक दूसरे से मिलते रहे। इसी दौरान श्रवण ने कौशल्या को एक फोन दिया जिसके माध्यम से दोनों एक दूसरे से बात करते रहे। कौशल्या ने पति को रास्ते से हटाने की योजना श्रवण से मिलकर बनाई। श्रवण भी अपनी पत्नी को तलाक देकर अकेला ही जीवनयापन कर रहा था।

कौशल्या जानती थी कि उसका पति डोरे देने का कार्य करता है। कई बार राजू नामक व्यक्ति उससे डोरा (ताबीज) बनाकर ले गया था। इसलिए राजू बनकर श्रवण ही उसे डोरा बनाने के लिए मोबाइल फोन पर बुलाने लगा। अमराराम गुरुवार सुबह जैसे ही श्रीबिजयनगर तिराहे पर पहुंचा। गुरुवार रात करीब आठ बजे गंगनहर की करणीजी ब्रांच के 24 जीबी मोघे पर दोनों में हाथापाई हुई। जिसमें श्रवण ने अपने चाचा अमराराम की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह मृतक की पत्नी के पास पहुंच गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी कौशल्या व भतीजे श्रवण को गांव 15 एसजीआर से गिरफ्तार किया गया।

पति करता था परेशान,भतीजे से बढ़ी नजदीकियां
पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी कौशल्या ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि उसका पति अमराराम नशे का आदि था। वह परेशान करता था। जिससे धीरे-धीरे उसके भतीजे से संबंध बन गए। कौशल्या अपने पति को रास्ते से हटाकर भतीजे के साथ घर बसाना चाहती थी। श्रवण मूलत: नोहर जिला के खुईया थाना क्षेत्र के गांव देवासर का निवासी है । श्रवण ने भी अपनी पत्नी को तलाक दे रखा था इसलिए वो भी कौशल्या के साथ घर बसाना चाहता था। मृतक अमराराम के एक पुत्र व दो पुत्री है।