पूरे माह चलेगा दान-पुण्य का दौर
मलमास में श्रद्धालु तिल, तेल और गुड़ से बनी खाद्य वस्तुओं सहित गर्म वस्त्रों, कंबल आदि का दान-पुण्य करेंगे। बहन-बेटियों के ससुराल घेवर-फीणी भेजने की परंपरा का निर्वहन होगा। धूणों पर अलाव तापने के लिए लकड़ियां, गोबर के उपले आदि का दान पुण्य भी होगा।
जनवरी में विवाह मुहूर्त
मलमास की समाप्ति के बाद जनवरी में शादी-विवाह के लिए कई शुभ मुहुर्रत है। पंडित शास्त्री के अनुसार 16, 18, 21, 22 और 23 जनवरी को शुभ मुहूर्तों में विवाह आयोजन होंगे। फरवरी में 2, 6, 7, 8, 13, 14, 18, 20, 21 और 25 तारीख को शुभ मुहूर्तों में विवाह कार्यक्रम होंगे। 2 फरवरी को बसंत पंचमी विवाह के लिए अबूझ सावा है।