3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा हैदर की तरह अपने देश नहीं जाना चाहती बांग्लादेश की हबीबा, प्रेमी से मिलने आई है राजस्थान

रावला थाना इलाके में बॉर्डर एरिया के गांव 13 डीओएल पहुंची बांग्लादेशी महिला से विभिन्न एजेंसियां श्रीगंगानगर में संयुक्त पूछताछ कर रही है।

2 min read
Google source verification
bangladesh habiba reached rajasthan to meet her social media lover

श्रीगंगानगर। रावला थाना इलाके में बॉर्डर एरिया के गांव 13 डीओएल पहुंची बांग्लादेशी महिला से विभिन्न एजेंसियां श्रीगंगानगर में संयुक्त पूछताछ कर रही है। युवक के परिजनों को बांग्लादेशी महिला हबीबा ने बताया था कि अब वह अपने देश नहीं लौटना चाहती है। उसको अब यहीं रहना है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव 13 डीओएल में रोशन पुत्र हरबंस से मिलने एक बांग्लादेशी महिला उम हबीबा आई है। पुलिस दोनों को थाने ले आई थी।

इसके बाद पुलिस व खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को सूचित किया गया। थाने में पुलिस ने उम हबीबा से पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि रोशन से हबीबा की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। वह वीजा लेकर उससे मिलने यहां आ गई। दो दिन रोशन के घर पर रहने के बाद किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना रावला पुलिस दे दी थी। परिजनों ने बताया कि रोशन और उसका छोटा भाई मलकीत सिंह मजदूरी करता है।

रोशन के पिता की मौत लगभग एक साल पहले हो चुकी है। छह माह पहले सोशल मीडिया पर जानकारी हुई और दोस्ती हो गई और वह तीन सितंबर को बीकानेर गई। इसको रोशन अपने घर ले आया था। महिला के पास टूरिस्ट वीजा और 2000 रुपए मिले थे। हबीबा ने परिजनों को स्पष्ट कर दिया था कि उसकी बांग्लादेश में काफी बदनामी हो चुकी है, इसलिए वह अब वापस नहीं जाना चाहती है। उसके पास टूरिस्ट वीजा है और वह भारत में ही रहना चाहती है जबकि युवक के परिजनों ने पुलिस से उसको वापस भिजवाने की मांग की।

यह भी पढ़ें : दोस्त से मिलने के लिए बांग्लादेश से भारत आई एक और ‘सीमा हैदर’

बांग्लादेश से आई महिला से गहनता पूछताछ चल रही है। महिला से दो दिन से श्रीगंगानगर में विभिन्न एजेंसियों की ओर से संयुक्त पूछताछ कराई जा रही है। वह टूरिस्ट वीजा आई है और उसके यहां पहुंचने का उद्देश्य क्या है। इसका पता लगाया जा रहा है। गुरुवार को फिर महिला को संयुक्त पूछताछ के लिए ले जाया गया है।
राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनूपगढ़


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग