
प्रोपर्टी का सब्जबाग दिखाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपित चिंटू वधवा उर्फ राजेन्द्र वधवा के खिलाफ अब विभिन्न बैंकों ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को पीएनबी ने आंनद विहार कॉलोनी, सिटी मॉल, एच ब्लॉक डिग्गी के पास सिटी क्रेज और कोतवाली के सामने स्थित मॉल को सरफेसी एक्ट के तहत कब्जे में लेते हुए उस पर अपने बोर्ड लगा दिए हैं।
इन बोर्डों पर चेतावनी दी गई है कि इन प्रोपर्टी को अनाधिकृत प्रवेश करने वाले लोगों के खिलाफ दंडनीय अपराध मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। बैंक अधिकारियों की माने तो चिंटू और उसके सहयोगियों ने बैंक से ऋण लिया था तब एेसी संपतियों में अपनी हिस्सेदारी के संबंध में दस्तावेज को बंधक रखा था लेकिन डिफाल्टर होने की स्थिति में यह कार्रवाई की गई है। कोतवाली और जवाहरनगर पुलिस थानों में आठ मामले दर्ज हुए थे। बैंकों ने ऋण राशि वसूली के लिए उन संपतियों को कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Published on:
15 Apr 2017 06:47 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
