11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक

विद्यार्थी अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाएं तथा श्रेष्ठता के दम पर इसे आगे लेकर जाएं।

2 min read
Google source verification
school student event

श्रीगंगानगर.

विद्यार्थी अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाएं तथा श्रेष्ठता के दम पर इसे आगे लेकर जाएं। इसी से विद्यार्थियों का विकास होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शहीद ए आजम भगतसिंह संदेश यात्रा के समापन समारोह में वक्ताओं ने कुछ इन्हीं शब्दों में अपनी बात कही। कार्यक्रम का आयोजन परिषद की ओर से रामलीला मैदान के निकट किया गया था।

यादों में सिमटकर रह जाएगा आजाद टाकीज रेल फाटक


मुख्य वक्ता एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान समय में भगत सिंह के विचार बेहद महत्वपूर्ण हैं। वर्तमान समय में युवा भगतसिंह की राष्ट्रवादी विचारधारा पर विश्वास करते हैं। राष्ट्र के निर्माण में युवाशक्ति का बड़ा योगदान है।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह रिछपालसिंह ने युवाओं से संगठन से जुडऩे का आह्वान किया। वहीं, कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सभी को एकजुट करने का आह्वान किया ।


कार्यक्रम अध्यक्ष आरएसएस के जिला प्रचारक विपुल ने कहा कि हम सभी को देश के महापुरुषों का स्मरण करते रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विभाग संयोजक विकास चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में वंदेमातरम का गायन किया गया।

कार सवार लुटेरों पर मामला दर्ज


इस मौके पर नगर विकास न्यास अध्यक्ष संजय महिपाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक, सुरेंद्र भांभू, अंजू सैनी, बृजमोहन सहारण, क्रांति चुघ, हरभगवान बराड़, राजकुमार सोनी, जिला सहसंयोजक मनजीत सेखों, प्रांत कार्यसमिति सदस्य नेहा सोलंकी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य तनुजा जाटव व सुमित साहू, नगर मंत्री हिमांशु,नगर सहमंत्री सुलोचना, नगर कार्यकारिणी सदस्य कपिल सिहाग, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।


छह दिन चली यात्रा
यात्रा संयोजक चौधरी ने बताया कि एबीवीपी ने 27 जनवरी को घड़साना से भगतसिंह संदेश यात्रा शुरू की। यह श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले की 17 तहसील केंद्र पांच संपर्क केंद्र और 200 बड़े गांवों से गुजरती हुई दो हजार किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर शुक्रवार को श्रीगंगानगर पहुंची । कार्यक्रम अध्यक्ष आरएसएस के जिला प्रचारक विपुल ने कहा कि हम सभी को देश के महापुरुषों का स्मरण करते रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विभाग संयोजक विकास चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में वंदेमातरम का गायन किया गया।