
श्रीगंगानगर। Biparjoy Rajasthan Update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले को अपनी जद में ले लेगा। इसका असर रविवार तक रहेगा। इस दौरान आंधी, मेघ गर्जना और बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। बिपरजॉय को लेकर प्रशासन चाक-चौबंद है। पानी की निकासी के साथ-साथ प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की गई है।प्रशासन के स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. हरीतिमा की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
सेना-बीएसएफ से ली संसाधनों की जानकारी : प्रशासन ने सेना और बीएसएफ के पास पानी निकासी के लिए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली है। आवश्यकता पड़ने पर इन संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। गत वर्ष मानसून के दौरान हुई अतिवृष्टि से शहर में जो हालात बने थे, उनसे निपटने के लिए प्रशासन ने सेना और बीएसएफ की मदद ली थी।
इन विभागों को यह निर्देश
सीएमएचओ-पीएमओ को जेनरेटर, ऑक्सीजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश: ताकि विद्युत आपूर्ति भंग होने पर मरीजों को परेशानी नहीं हो। पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद व नगर विकास न्यास को सड़कों के गड्ढ़े भरने के निर्देश: ताकि सड़कों पर बारिश का पानी भरने पर कोई राहगीर या दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार नहीं हों। विद्युत निगम को आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश: आंधी, बारिश से किसी लाइन में फाल्ट आने, कोई पोल गिरने या ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर उसे दुरुस्त करने के लिए टीमें अलर्ट रहें।
जलदाय विभाग को लीकेज पाइप लाइन दुरुस्त करने के निर्देश ताकि बारिश के दौरान दूषित पानी लोगों के घरों तक नहीं जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी को शाला प्रधानों से स्कूलों की चाबियां लेने के निर्देश ताकि प्रभावितों को वहां ठहराया जा सके। शहर में जहां जल भराव होता है वहां उपखंड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त और नगर विकास न्यास सचिव अपनी टीम लगाएंगे। नई धान मंडी, चहल चौक जीएसएस और गोशालाओं में जल भराव से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद व नगर विकास न्यास को पंप सैट आदि की व्यवस्था रखने के निर्देश।
Updated on:
16 Jun 2023 03:32 pm
Published on:
16 Jun 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
