27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

एमएसपी पर तीन लाख 70 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा

-राज्य में दस लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य-अब तक 4 लाख 4 हजार 350 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी

Google source verification

एमएसपी पर तीन लाख 70 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा
-राज्य में दस लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य-अब तक 4 लाख 4 हजार 350 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी
श्रीगंगानगर.
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में इस बार गेहूं का उत्पादन अच्छा हुआ। इस बीच बेमौसम की बारिश से गुणवत्ता प्रभावित हो गई। इसके बावजूद भारतीय खाद्य निगम और राजफैड ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर श्रीगंगानगर मंडल में 28 हजार 800 किसानों से तीन लाख 70 हजार मीट्रिक टन खरीद की है। वहीं, राज्य में 33 हजार 300 सौ किसानों से चार लाख 4 हजार 350 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। राज्य में सबसे अधिक खरीद श्रीगंगानगर मंडल में हुई है। गेहूं की चमक कम होने व गुणवत्ता प्रभावित होने पर एफसीआइ ने गेहूं में कटौती करने का निर्णय किया था। साथ ही किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूरा गेहूं की खरीद करने का निणर्य किया गया। उल्लेखनीय है कि भारतीय खाद्य निगम, नैफेड और तिलम संघ 30 जून तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करेगा।
——-
धानमंडियों में आवक हुई धीमी इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2115 रुपए प्रति क्विंटल है। इसमें गुणवत्ता की वजह से कुछ कटौती की जाएगी। इस बीच बाजार में गेहूं के भाव में मामूली तेजी आई है। इस कारण किसानों ने गेहूं का स्टॉक कर लिया है। बाजार में भी अपेक्षाकृत गेहूं की आवक कम हो रही है। नई धानमंडी श्रीगंगानगर में गेहूं की आवक छह हजार क्विंटल हुई है। व्यापारी सुरेंद्र सुमानी के अनुसार शनिवार को गेहूं 1482 का भाव 2325 से 2588 रुपए, गेहूं अन्य 2200 से 2386 रुपए और गेहूं दड़ा 2111 से 2135 रुपए प्रति क्विंटल बिका

दस नए खरीद केंद्र बनाए
———
गेहूं खरीद के लिए भारतीय खाद्य निगम ने छह नए खरीद केंद्र आवंटित किए हैं। इनमें गांव ल_ांवाली, लाडूवाली, मोरजंड खारी, पन्नीवाली, 27 ए और पक्कासहारणा शामिल है। इसके अलावा एफसीआइ के श्रीविजयनगर और हनुमानगढ़ डिपो को भी खरीद केंद्र बनाया गया है। वहीं, नैफेड के भी चार नए केंद्र बनाए गए हैं। इनमें मिर्जेवाला, कैंचियां, नौरंगदेसर व रणजीतपुर शामिल है।
——देश में 260 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा
इस वित्तीय वर्ष में भारतीय खाद्य निगम सहित अन्य खरीद एजेसियों को भारत में 341 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य दिया गया था। अभी तक 260 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है।

—————-
एमएसपी पर अभी तक मंडल में 3.70 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलवाने के लिए दस नए खरीद केंद्र खोले गए हैं। किसानों से अपील है कि इन केंद्रों पर भी गेहूं एमएसपी पर बेचान कर लाभ उठाएं। – चौधरी अभिरीत, मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, श्रीगंगानगर।
——–
एक्सपर्ट व्यू-
श्रीगंगानगर मंडल में गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 30 जून 2023 तक की जाएगी। इस बार गेहूं का उत्पादन अच्छा है लेकिन गुणवत्ता प्रभावित हुई है। अब बारिश का मौसम शुरू होने पर गेहूं की फसल में नमी बढ़ जाएगी। इस कारण स्टॉक की गई गेहूं की फसल को समय पर किसानों को बेचान कर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठाना चाहिए। इस बार गेहूं की गुणवत्ता खराब होने पर किसान स्टॉक ज्यादा नहीं रख पाएगा। इसमें कीड़ा लगने और खराब होने की आशंका रहती है।
– डॉ. शैलेंद्र सिंह, सहायक महाप्रबंधक, गुणवत्ता, एफसीआइ श्रीगंगानगर।

फैक्ट फाइल
-श्रीगंगानगर जिले में गेहूं की खरीद-1.80 हजार मीट्रिक टन
-हनुमानगढ़ जिले में गेहूं की खरीद-1 लाख 90 हजार मीट्रिक टन
-श्रीगंगानगर मंडल में गेहूं खरीद-3 लाख 70 हजार मीट्रिक टन
———–
-राज्य में गेहूं की खरीद -4 लाख 4 हजार 350 मीट्रिक टन-देश में गेहूं की खरीद की-260 लाख मीट्रिक टन

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़