28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

वायुसैनिकों का जाबांज प्रदर्शन: आसमान में दिखाई ​हवाई कलाबाजियां

Brave display of airmen: aerial acrobatics seen in the sky- सूरतगढ़ एयर शो में सूर्यकिरण की टीम ने किया मंत्रमुग्ध

Google source verification

श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ वायुसेना स्टेशन में दो दिवसीय सूर्यकिरण कार्यक्रम रविवार को उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे नौ पायलटों की एयरोबैटिक्स टीम ने अपने हवाई जहाजों के माध्यम से आसमान में हैरतअंगेज करतब से दर्शको मंत्रमुग्ध किया। यहां सबसे खास बात यह रही कि एक बार तो हवाई जहाज 100 मीटर नीचे तक आ गए। इसे देखकर वायुसेना का प्रदर्शन स्थल दर्शकों की तालियों की गडगड़़ाहट व भारत माता की जयघोष से गूंज उठा।
वायुसेना स्टेशन में सूर्यकिरण कार्यक्रम को देखने के लिए रविवार सुबह से ही स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ आमजन में उत्साह दिखाई दिया।

श्रीगंगानगर नेशनल हाइवे पर स्थित भगवानगढ़ मोड पर स्थित वायुसेना स्टेशन के गेट से रविवार सुबह से ही आमजन व विद्यार्थियों का आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो करीब साढ़े दस बजे तक जारी रहा। सुबह करीब साढ़े दस बजे सूर्यकिरण की टीम का वायुसेना स्टेशन के प्रदर्शन स्थल पर वायुसेना के जवानों ने स्वागत किया।
इसके बाद सूर्यकिरण के पायलटों ने एक के बाद एक हवाई जहाजों को लेकर आसमान में उड़ान भरी। एक विमान तो 360 डिग्री तक घूम गया तो वही भारतीय लड़ाकों की टीम हवाई जहाज 500 मीटर से 100 मीटर तक आसमान में हैरतअंगेज करतब देख दर्शक रोमांचित हुए। कार्यक्रम के दौरान वायुसेना के अधिकारियों के अलावा डीएसपी किशन कुमार, सदर थानाधिकारी सुभाष बरोला,श्रीबिजयनगर थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां सहित ट्रेफिक पुलिस कर्मी व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। वही सीएचसी की चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों की टीम व सूरतगढ़ नगरपालिका की दमकल भी मौके पर तैनात रही।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़