27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसएफ आईजी ने किया सीमा चौकियों का दौरा, चेतावनी उपकरणों का लिया जायजा

- सीमा पर तैनात जवानों की समस्याएं जानी

2 min read
Google source verification
बीएसएफ आईजी ने किया सीमा चौकियों का दौरा, चेतावनी उपकरणों का लिया जायजा

बीएसएफ आईजी ने किया सीमा चौकियों का दौरा, चेतावनी उपकरणों का लिया जायजा

श्रीगंगानगर. राजस्थान सीमांत मुख्यालय के बीएसएफ आईजी पंकज गूमर की ओर से बीकानेर, खाजूवाला व अनूपगढ़ के बाद 24 से 27 जून तक श्रीगंगानगर सीमा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सीमा चौकियां का दौरा कर चेतावनी उपकरणों का जायजा लिया तथा सीमा पर तैनात जवानों की समस्याएं भी सुनी।


इस दौरान महा निरीक्षण ने क्षेत्रीय मुख्यालय श्रीगंगानगर, वाहिनी मुख्यालय रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर व विभिन्न सीमा चौकियों का दौरा किया। जिसमें मुख्य रूप से चौकी पृथ्वीसर, 41 पीएसक्यू हेड, हिन्दुमलकोट, नग्गी और सीमा चौकी ख्यालीवाला का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सीमा चौकियों पर सैनिक सम्मेलनों का आयोजन भी किया। यहां उन्होंने जवानों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनी। वहीं जवानों के वेलफेयर के बिंदुओं पर भी चर्चा की।


आईजी गूमर ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेव और तस्करी निरोध दिवस पर जवानों को संबोधित किया। जवानों को मादक पदार्थों का सेवन ना करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने जवानों के साहस व धैर्य की सराहना की। इस दौरान उन्होंने जवानों के लिए नवनिर्मित आधुनिक भवनों का उद्घाटन किया।

रात के समय सीमा प्रबंधन और सीमा पर लगे पूर्व चेतावनी उपकरणों का सूक्ष्मता से जायजा लिया। उन्होंने सीमा पर लगे नवीनतम सुरक्षा उपकरणों की भी गहनता से समीक्षा की।


आईजी ने सीमा पार से हो रहे अपराधों को रोकने और सीमा प्रबंधन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए जवानों और अधिकारियों से सुझाव मांगे। इस दौरान उनके साथ कार्यवाह उप महानिरीक्षक एसआर खान, क्षेत्रीय मुख्यालय श्रीगंगानगर समादेष्टा परमवीर सिंह, उप समादेष्टा सामान्य जितेन्द्र कुमार नागल भी मौजूद थे।


एलईडी लाइटों से जगमग हुआ बॉर्डर
- बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि आईजी गूमर ने इलाके में दौरे के दौरान बॉर्डर पर पुरानी लाइटों को हटाकर लगाई जा रही एलईडी लाइटों के कार्य को भी देखा। बॉर्डर पर तीन यूनिटों के अंडर में अभी तक दस-पंद्रह किलोमीटर तक लाइटों को बदला जा चुका है।

यहां करीब 40 किलोमीटर एरिया में एलईडी लाइटें लग चुकी है और शेष कार्य निकट भविष्य में पूरा होने की उम्मीद है।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग