23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसएनएल ने शुरू की नि:शुल्क हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सेवा

-जिले की 350 ग्राम पंचायतों में बीएसएनएल ने शुरू की व्यवस्था

2 min read
Google source verification
demo pic

demo pic

-जिले की 350 ग्राम पंचायतों में बीएसएनएल ने शुरू की व्यवस्था
-पहले छह माह रहेगा नि:शुल्क, उसके बाद लेंगे राशि

श्रीगंगानगर.

भारत संचार निगम लिमिटेड ग्राम पंचायतों को नि:शुल्क हाईस्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन दे रहा है। इस योजना को 'फाइबर टू द होम' नाम दिया गया है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार निगम इन दिनों जिले की 450 से अधिक ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर केबल यानी ओएफसी बिछाने के लिए कार्य कर रहा है। इसके तहत निगम ने इन ग्राम पंचायतों में ओएफसी बिछाकर ग्राम पंचायत भवन में नि:शुल्क हाईस्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी दिया है। पहले छह माह तक इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी, इसके बाद ग्राम पंचायत इसका भुगतान करेगी।


ग्रामीण क्षेत्र में कर रहे विस्तार

जहां अधिकांश निजी कंपनियां शहरी क्षेत्र में अधिक उपभोक्ता भार देखते हुए इसी इलाके में सेवाओं का विस्तार कर रही है वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड ने 450 ग्राम पंचायतों को ओएफसी यानी ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़कर इन इलाकों में सेवाओं का विस्तार किया है। । निगम के अधिकृत सूत्र बताते हैं कि केंद्र सरकार स्तर से मिले निर्देशों के बाद जिले की 496 ग्राम पंचायतों में सेवाओं का विस्तार करने के लिए निगम को लक्ष्य दिया गया था, इसी के अनुरूप कार्य करते हुए निगम लक्ष्य के नजदीक पहुंचा है तथा 450 ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने में सफलता हासिल की है। । अगले एक दो माह में 496 ग्राम पंचायतों तक ओएफसी पहुंचा दी जाएगी।


कर रहे सेवा विस्तार

निगम के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गर्ग बताते हैं कि निगम अभी सेवा विस्तार कर रहा है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अभी 450 ग्राम पंचायतों को ओएफसी से जोड़ा गया है। । इनमें 350 ग्राम पंचायतों में फाइबर टू द होम योजना के तहत नि:शुल्क हाईस्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन दे दिया गया है। छह माह तक नि:शुल्क सुविधा देने के बाद इन ग्राम पंचायतों से भुगतान लिया जाएगा।