24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : बिना पढ़े ही पारित हो गया 187 करोड़ का बजट

-आधे घंटे तक होता रहा हंगामा -जमकर हंगामा, छीनाझपटी और शोर-शराबा  

2 min read
Google source verification
municipal council

municipal council

श्रीगंगानगर.

नगर परिषद बोर्ड की बजट बैठक में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। शोर-शराबे, आयुक्त से बजट प्रस्ताव दस्तावेजों की छीना-झपटी और धक्का-मुक्की की नौबत के चलते 36 मिनट बाद 186 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट बिना पढ़े ही पारित कर दिया गया।संभावित हंगामे के दृष्टिगत नगर परिषद परिसर, सभापति कक्ष और सदन तक में पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।

इससे पूर्व सुबह 11 बजे सभापति अजय चाण्डक सदन में पहुंचे। उनके आते ही पार्षद भरत मय्यर ने नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि पार्षदों को न तो समय पर बजट बैठक की सूचना दी गई और न ही उन्हें बजट की प्रति उपलब्ध करवाई गई है।इस दौरान संदीप शर्मा, प्रदीप चौधरी, पवन गौड़, संजय बिश्नोई, बालकिशन कुलचानिया आदि ने भी बजट बैठक का विरोध किया। सभी पार्षद अपनी कुर्सियों से उठकर सदन के बीच पहुंच गए। डॉ. भरत मय्यर ने रूमाल के जरिए सभापति और आयुक्त के सामने बीन बजाई, वहीं एक पार्षद सदन में टेबल पर लेट गया। इन पार्षदों का कहना था कि बजट पर विचार करने से पहले शहर की समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए।

पार्षदों का यह भी कहना था कि सफाई पर भारी भरकम राशि खर्च की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। इस दौरान कुछ पार्षद सभापति और आयुक्त की टेबल के सामने आ गए।पार्षदों में से किसी ने आयुक्त सुनीता चौधरी के आगे रखे बजट प्रस्ताव दस्तावेजों को छीनने की कोशिश की। इसी दौरान पार्षद सलीम अली चोपदार और उनके साथी सभापति के समर्थन में आगे आए। उनका कहना था कि बैठक आज ही होनी चाहिए। इससे दोनों पक्षों में कहा-सुनी का दौर शुरू हो गया। प्रतिपक्ष नेता अजय दावड़ा और पार्षद कमला बिश्नोई आपस में उलझ गए। लगभग 33 मिनट बाद सभापति अजय चाण्डक खड़े हुए। उन्होंने दिवंगत तखिया देवी के निधन पर 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया। चाण्डक ने कहा कि शहरहित में बजट को पारित होने दें। नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक 28 फरवरी को बुलाई जाएगी। इस पर सदन में शोरगुल बंद हो गया और सभापति ने तुरंत बगैर चर्चा किए और बिना पढ़े ही बजट को पारित करने की घोषणा कर दी।

सदन में नजर आई पुलिस

नगर परिषद परिसर में शुक्रवार को बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। सभापति के कक्ष में कोतवाली के सीआई नरेन्द्र पूनिया और जवाहरनगर थाने के सीआई शकील अहमद बैठे नजर आए, जबकि सदन में कोतवाली की एसआई ज्योति नायक मौजूद थीं।

इनका कहना है


मुझसे अमर्यादित व्यवहार हुआ

नगर परिषद का वर्ष 2018-19 के लिए 186 करोड़ 97 लाख का बजट पारित हो गया है। सदन में शुक्रवार को मुझसे कुछ पार्षदों ने अमर्यादित व्यवहार किया। बजट बैठक में जनता के मुद्दे उठने चाहिए, पर जिस तरह से अनुशासनहीनता बरती गई है वह अक्षम्य है। मुझे पूर्वाभास था कि सदन में बैठक के दौरान कुछ भी हो सकता है। इसलिए मैंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पुलिसकर्मी तैनात करने का आग्रह किया था।
-सुनीता चौधरी, आयुक्त नगर परिषद, श्रीगंगानगर

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग