सिद्धूवाला (श्रीगंगानगर )
गांव में शनिवार को ग्रामीण हेतराम बिश्नोई के घर के मुख्य द्वार में एक भैंसा (झोटा)फंस गया। झोटे को गेट से निकालने के लिए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की। इसे निकालने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत हुई। अंत में गेट को काटकर भैंसे को निकाला जा सका।