30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आढत की मांग पर बंद रहे व्यापारिक प्रतिष्ठान, व्यपारियों में रोष आंदोलन की चेतावनी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
rajasthan news

आढत की मांग पर बंद रहे व्यापारिक प्रतिष्ठान, व्यपारियों में रोष आंदोलन की चेतावनी

केसरीसिंहपुर/श्रीगंगानगर. नरमा कपास सहित अन्य जिंसों की सरकारी खरीद पर आढत की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी बंद के तहत शनिवार को धानमंडी में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इसे लेकर सुबह 10 बजे धान मंडी में इक्कठे हुए व्यापारियों ने रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर हुई सभा मे व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर मित्तल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह व्यापारी विरोधी सरकार आढत के व्यवसाय को बंद करना चाहती है।

व्यापारियों का आरोप है की सरकार खरीद एजेंसियों से खरीद करवा कर उनको पूरा खर्च दे रही है लेकिन आढत देना मुनासिब नही समझती। उपाध्यक्ष विकास बजाज ने कहा कि इस सरकार से मजदूर, किसान सहित सभी वर्ग पीड़ित है। व्यापारी पहले नोट बंदी, जीएस टी को लेकर परेशान रहे अब आढत की समस्या सामने खड़ी कर दी। कच्ची आढत एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवेश छोड़ा, ओंकार सिंह, चिमन धूड़िया आदि व्यापारियो ने जमकर सरकार को कोसा। इस दौरान मंडी के सुरेंद्र नारंग, मधुसूदन गर्ग, जगमोहन सिंह, बब्बर सोनी,नरेश बजाज सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।

अनशन पर बैठी प्रधान की तबीयत बिगड़ी

वहीं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ शाखा में चार में दो ग्रुप यानि साढे आठ दिन अंतराल सिंचाई पानी देने की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर बेमियादी अनशन पर पंचायत समिति प्रधान रानी दुग्गल शनिवार की पांचवे दिन हालत और अधिक बिगड़ गई। प्रधान श्रीमती दुग्गल के यूरिन में संक्रमण अधिक होने पर जीवन संकट में होने की रिर्पोट चिकित्सा विभाग ने दी है। शनिवार दोपहर को चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथ बाजिया ने धरने पर बैठी पंस प्रधान के स्वास्थ्य की जांच की। जांच में बीपी बढने, यूरिन में संक्रमण अधिक होने, धडक़न आदि नियमित नहीं होने व पांच किलो वजन कम होने की जानकारी दी है। चिकित्सा अधिकारी ने पंस प्रधान के जीवन संकट को देखते हुए उन्हे तत्काल चिकित्सालय में भर्ती कराने की सलाह दी है। इधर माकपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है। पूर्व विधायक पवन दुग्गल, जिला परिषद सदस्य विष्णू भाम्भू, किसान सभा के लूणेखां जसलेरा, हरविन्द्र सिंह संधू सहित अन्य कार्यकर्ता अनशन स्थल पर उपस्थित रहे। पंस प्रधान की हालत गंभीर बन जाने पर एसडीएम कार्यालय में प्रशासन व पुलिस की बंद कमरे में बैठक हुई। बैठक के बाद अनूपगढ सर्किल के चारों थानों का जाब्ता घड़साना बुलाया गया है।

Story Loader