21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान

-महात्मा गांधी जीवन दर्शन का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Google source verification


युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान
-महात्मा गांधी जीवन दर्शन का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

पदमपुर.शांति एवं अहिंसा निदेशालय राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को पदमपुर के एक निजी पैलेस में उपखंड स्तरीय एक दिवसीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला एवं पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर ने महात्मा गांधी के जीवन काल पर चर्चा करते हुए दक्षिण अफ्रीका में एक रेल यात्रा के दौरान काले और गौरे के बीच में रंगभेद के इतिहासिक आंदोलन का वृतांत किया। उन्होंने कहा कि गांधी ने यह संदेश दिया था कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भी आंदोलन के जरिए देश को आजादी दिलवाई जा सकती है। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक रामदेवी बावरी ने कहा कि गांधी दर्शन पढऩे के बाद युवा पीढ़ी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता प्रवीण गौड़ ने गांधी जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।

———

गांधी जीवन दर्शन पर विस्तृत चर्चा की

उप-जिला प्रमुख सुदेश मौर,बीस सूत्री कार्यक्रम समिति सदस्य राकेश शर्मा,उपखंड अधिकारी पवन सुथार,तहसीलदार महेंद्र सिंह रत्नु,जिला परिषद सदस्य रिछपाल रोझ,क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष रामाकृष्ण,जुझार सिंह,बादल सिंह,गजसिंहपुर नगर पालिका चेयरमैन चमकौर सिंह,पदमपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि फूलचंद मिगलानी, सरपंच यूनियन के अध्यक्ष कमलजीत सिंह,बृजमोहन तरड़,चंद्रभान गोदारा,पार्षद राजकरण गिल व शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ पदमपुर के सदस्य हनी नागपाल व अभिशेष कालड़ा आदि ने महात्मा गांधी जीवन दर्शन आदि पर विस्तृत चर्चा की।