श्रीगंगानगर। एमएलए के नाम के स्टीकर लगाकर कई लोग अपने चौपहिया यातायात नियम कायदों की अनदेखी कर अपनी राजनीतिक एप्रोच की झूठी वाहवाही बटोर रहे है। वहीं पुलिस को भी जांच के नाम पर गच्चा दे रहे है। ऐसे वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती देख किसी ने पुलिस को शिकायत कर दी। इस पर सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से एच ब्लॉक डिग्गी के पास एक लग्जरी कार को रूकवाया। इस कार के फ्रंट शीशे पर एमएलए पार्किग पास का स्टीकर लगा रखा था।
कौशिक ने बताया कि विधानसभा भवन में एमएलए के वाहनों को सीधा प्रवेश देने के लिए राज्य सरकार की ओर से ऐसे स्टीकर जारी किए जाते है। इन स्टीकर की कॉपी कर बनाए गए रेडीमेड स्टीकर कई लोग बेजा इस्तेमाल करने लगे है। इन स्टीकर को खासतौर पर कार के फ्रंट शीशे पर चस्पा किए गए है। वहीं कई लोग फिर से विधायक का नाम और फोटो अंकित करवाकर पुलिस की जांच से बचने का प्रयास करते है।
कुछ जागरूक लोगों की शिकायत के आधार पर बुधवार को एच ब्लॉक डिग्गी के पास जब जांच की तो एक कार पर ऐसा स्टीकर चस्पा रखा था। इसकी जांच की तो गई तो यह फर्जी स्टीकर निकला। यह स्टीकर श्रीकरणपुर के विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के नाम पर था।
इस संबंध में यातायात थाना इंचार्ज विश्वजीत सिंह ने बताया कि यह कार लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र दूदाखीचड़ गांव निवासी गुरविन्द्र सिंह की है। इस युवक ने कार के फ्रंट शीशे पर एमएलए का अस्थायी प्रवेश अंकित स्टीकर लगा रखा था। इस कार को सीज कर दिया गया है। उधर, यातायात पुलिस ने पी ब्लॉक में बुलेट मोटरसाइकिल की आड़ में शोर शराबा करने पर तीन मोटरसाइकिल चालकों के चालान काटे गए जबकि एक को सीज किया गया है।
इन वाहनों पर अब तक कार्रवाई नहीं
विधानसभा चुनाव की आहट के बीच कई चौपहिया वाहनों के पीछे के शीशों पर अबकी बार…., कहो दिल से..फिर से विधायक के नाम और उनकी फोटो लगाकर प्रचार करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। ऐसे वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इसके साथ साथ कई राजनीतिक दलों के सिम्बल तो कईयों ने प्रधान, मंत्री, पूर्व मंत्री और सीएलजी के नामों के अंकित करवाकर लोग ट्रैफिक पुलिस की जांच से बचने का तरीका अपना लिया है। इस संबंध में सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने दावा किया है कि ऐसे वाहनों की जांच भी की जाएगी।