11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार सवार लुटेरों पर मामला दर्ज

सात एस की मिनी बैंक उसी रात को लूट के शिकार हुए एक व्यक्ति ने गुरुवार को यहां पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

2 min read
Google source verification
car rider robber

केसरीसिंहपुर.

गांव 2 वी में 29 जनवरी को मिनी बैंक में तिजोरी उखाड़ कर चोरी की वारदात की रात को इसी गांव की ओर जाने वाली सड़क पर एक और लूट की वारदात होने का मामला सामने आया है। उसी रात को लूट के शिकार हुए एक व्यक्ति ने गुरुवार को यहां पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है । वारदात स्थल के नजदीक के गांव 7 एस द्वितीय निवासी प्रभजोत सिंह पुत्र परमजीत सिंह सैनी (31) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह मंडी में मोबाइल शॉप की दुकान चलाता है । 29 जनवरी को दुकान बन्द कर रात को करीब 8 बजे वह गांव 7 एस बाइक पर जा रहा था । गांव 2 वी से आगे 8 एस गांव के बीच सुनसान सड़क पर पीछे से आई कार ओवरटेक करते हुए उसके आगे लाकर सड़क के बीचों-बीच चालक ने रोक दी । इस पर उसने अपनी बाइक को वहीं रोक लिया।

यादों में सिमटकर रह जाएगा आजाद टाकीज रेल फाटक


इसी दौरान कार में सवार पांच युवक नीचे उतरे। उन सभी ने हाथों में कृपाण व लाठियां ले रखी थीं । उन्होंने सामने आकर उससे मारपीट करनी शुरू कर दी । अचानक हुई इस वारदात से घबराकर उसने अपना पर्स व मोबाइल सामने खेतों में फेंक दिया । लेकिन जेब में पड़ी 4 हजार की नगदी व गले में पहनी सोने की चेन लूटकर वे कार में सवार होकर भाग गए ।मारपीट से घायल प्रभजोत ने कार का नम्बर भी देखा था जो उसे याद रह गया। इस दौरान उसे काफी चोटे भी आई। गांव के लोग उसे राजकीय चिकित्सालय लेकर आए। गम्भीर हालत होने के कारण उसे गंगानगर रेफर किया गया वहीं उसका इलाज करवाया गया ।उसने पुलिस को कार का नम्बर आरजे 13 सीडी 0302 बताया है । पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


उल्लेखनीय है कि इसी सड़क पर 29 जनवरी रात को गांव 2वी में 7 एस ग्राम सेवा सहकारी समिति के मिनी बैंक के ताले तोड़कर उसमे पडी लोहे की तिजोरी को अज्ञात लुटेरे दीवार से उखाड़ कर ले गए ।