22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलोनाइजर पर तहसीलदार ने कराया केस

Case on colonizer Mukesh Shah and Suresh Shah for cleaning greenery- रिद्धि-सिद्धि एन्केलव में शीशम, विलायती बबूल व सरेश के पेड़ों की हुई थी कटाई.

2 min read
Google source verification
कॉलोनाइजर पर तहसीलदार ने कराया केस

कॉलोनाइजर पर तहसीलदार ने कराया केस

श्रीगंगानगर. रिद्धि-सिद्धि एन्केलव कॉलोनी में 11 हरे पेड़ों की कटाई के मामले में जिला प्रशासन की ओर से सख्त एक्शन के बाद अब तहसीलदार संजय अग्रवाल ने उपखंड अधिकारी मजिस्टे्रट न्यायालय में कॉलोनाइजर मुकेश शाह और सुरेश शाह के खिलाफ परिवाद दजज़् कराया है।

इस कोटज़् की ओर से शाह बंधुओं के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है। इस कोटज़् में अगली सुनवाई 21 सितम्बर को शाह बंधुओं से नोटिस का जवाब भी मांगा है।
एसडीएम कोटज़् में दिए गए इस परिवाद में तहसीलदार अग्रवाल ने बताया कि फोन पर शिकायत आई थी कि चक 7 ई छोटी में बिना अनुमति से हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है।

इस सूचना के आधार पर गांव 4 एमएल के हल्का पटवारी को मौके पर भिजवाया गया। इस पटवारी ने 14 अगस्त को चक 7 ई छोटी स्थित रिद्धि सिद्धि एन्केलव में हरे पेड़ों की कटाई होने की रिपोटज़् दी। यह कॉलोनी चक 7 ई छोटी के मुरब्बा नम्बर 15 के किला नम्बर 1-2, 10-11, 20-21 की भूमि में है, इस भूमि की जमाबंदी के अनुसार खातेदार मुकेश शाह और सुरेश शाह के नाम रिकाडज़् दजज़् है।

मौके पर 4 पेड़ शीशम, 5 छोटे पेड़ विलायती बबूल, 2 छोटे पेड़ सरेश और अन्य झाडिय़ां काटी हुई थी। खातेदार शाह बंधुओं को इन पेड़ो की लकडिय़ों को खुदज़्बुदज़् नहीं करने और इन पेड़ों को तहसील कायाज़्लय में भिजवाने के लिए पाबंद किया गया।

पेड़ों को बिना अनुमति कटाई के संबंध में तहसीलदार ने एक्शन लेने का आग्रह भी किया है। ज्ञात रहे कि चौदह अगस्त को शनिवार को सरकारी अवकाश होने के कारण कई लोगों ने जिला कलक्टर को फोन पर सूचना दी थी कि चक 7 ई छोटी में बड़े पैमाने पर हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है।

यहां तक कि कई पेड़ खेजड़ी के भी है। इस सूचना के बाद जिला कलक्टर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर जाकर वास्तु स्थिति के बारे में रिपोटज़् करने के लिए अधिकृत किया था।

वहीं कई लोगों ने सीधे तहसीलदार को भी फोन कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था। सूचना मिलते ही तहसीलदार ने मौके पर हल्का पटवारी से यह रिपोटज़् मांगी तो खुलासा हुआ कि वहां 11 हरे पेड़ काटे जा चुके है। इधर, कई लोगों ने चक 4 ई छोटी में भी नई कॉलोनी बनाने की आड़ में हरियाली को खत्म करने की शिकायत भी जिला प्रशासन से की है।

इस संबंध में अधिकारियों ने संबंधित कॉलोनाइजरों के खिलाफ कारज़्वाई करने का आश्वासन दिया है।

उल्लेखनीय है कि कॉलोनाइजर मुकेश शाह कांगे्रस के दोनो खेमों के नजदीकी माने जाते है। कांग्रेस नेता अशोक चांडक और विधायक राजकुमार गौड़ भले ही अलग अलग हो लेकिन इन दोनों खेमों में शाह की अच्छी खासी पैठ है।