16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘केन्द्र सरकार तैयार कर रही गांवों के विकास की योजना’

केन्द्र सरकार गांवों के लिए विकास के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। केन्द्र सरकार ने गांवों एवं ग्रामीणों के विकास एवं उत्थान के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं तैयार कर उनका क्रियान्वयन कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले सात वर्षों में लाखों लोग श्रीगंगानगर जिले में योजना से लाभान्वित हुए है। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद निहालचंद ने गांव जोहड़ी में कही।

less than 1 minute read
Google source verification
‘केन्द्र सरकार तैयार कर रही गांवों के विकास की योजना’

‘केन्द्र सरकार तैयार कर रही गांवों के विकास की योजना’

-सांसद निहालचंद ने की गांव जोहड़ी में मंदिर की चारदीवारी की घोषणा
जैतसर (श्रीगंगानगर). केन्द्र सरकार गांवों के लिए विकास के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। केन्द्र सरकार ने गांवों एवं ग्रामीणों के विकास एवं उत्थान के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं तैयार कर उनका क्रियान्वयन कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले सात वर्षों में लाखों लोग श्रीगंगानगर जिले में योजना से लाभान्वित हुए है। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद निहालचंद ने गांव जोहड़ी में कही।
सांसद गोसांई बाबा मंदिर में सांसद निधि से बने सामुदायिक भवन एवं हॉल का निरीक्षण करने एवं मंदिर में गोसांई जी महाराज व बाबा रामदेवजी महाराज की धोक लगाने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ भाजपा देहात मंडल रायसिंहनगर के पूर्व अध्यक्ष हाकम सिंह गिल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अशोक गोयल, महामंत्री अमित पुन्याणी, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह बराड़, वरिष्ठ भाजपा नेता नीलकमल गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रवनीत सिंह सेखों, सरपंच रवि बाघला, पूर्व डायरेक्टर श्योनाथ बारुपाल, सुभाषचन्द्र सुथार, विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष मदनलाल जांगिड़, राजू चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरीशंकर जांगिड़, दिनेश पारीक एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। ग्रामीणों की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद निहालचंद ने कहा कि केन्द्र सरकार की वांछित योजनाओं को साकार रुप देने के लिए सांसद निधि से क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। बैठक के उपरांत सांसद निहालचंद ने गोसांई बाबा मंदिर परिसर की चारदीवारी सांसद निधि से करवाने की भी घोषणा की। बैठक के उपरांत सांसद निहालचंद ने गोसांई बाबा मंदिर परिसर की चारदीवारी सांसद निधि से करवाने की भी घोषणा की।