
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीगंगानगर. मंगलवार को जिले में कई स्थानों पर बूंदाबांदी और बारिश होने के बाद बुधवार को मौसम साफ रहा। दिन भर अच्छी धूप खिलने से अधिकतम ताममान 25 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने 1 मार्च को मौसम में बदलाव आने की भविष्यवाणी करते हुए इस दिन के लिए ओरेंज व 2 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम में आने वाले बदलाव से 1 मार्च को जिले में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने, मेघ गर्जना के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। पड़ोसी जिले हनुमानगढ़ में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। तेज बारिश और ओलावृष्टि दोनों ही फसलों के लिए नुकसानदायक रहेगी।
मौसम विभाग ने 2 मार्च को येलो अलर्ट जारी किया है। इस दिन भी श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में आंधी बारिश का दौर चलेगा। मौसम में बदलाव के संकेत गुरुवार को ही मिल जाएंगे। बादलवाही के साथ हवा चलने से सर्दी का असर बढ़ सकता है।
Published on:
28 Feb 2024 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
