
श्रीगंगानगर. सोशल मीडिया पर कथित कमेंट को लेकर सुखाडिय़ा सर्किल के पास होम्योपैथिक क्लिनिक संचालक विनोबा बस्ती निवासी डा.श्याम सुंदर अरोड़ा का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के मामले के विधायक जयदीप बिहाणी और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच सीआईडी सीबी की जांच का दायरा बढ़ाया गया हैँ। लेकिन 17 जून को दोनों घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का बैकअप नहीं मिल रहा। इस मामले की जांच कर रही बीकानेर सीआईडीसीबी की एडिशनल एसपी अंजूम ने कोतवाली पुलिस से 17 जून को सुखाडि़या सर्किल के पास पीडि़त डा. श्याम सुंदर अरोड़ा की क्लिनिक और स्वामी दयानंद मार्ग के पास ताजमहज दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मांगी। लेकिन इन दोनों स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का बैकअप नहीं मिला। कोतवाली सीआई पृथ्वीपाल सिंह का कहना था कि यह घटना पुरानी होने के कारण बैकअप नहीं मिला हैं। अधिकतम बैकअप दस दिनों के लिए इन कैमरों के सीडीआर में रिकाॅर्डिड होता हैं। ऐसे में यह घटना करीब पौने डेढ़ महीने का समय बीतने के कारण बैकअप मिल नहीं रहा। इधर, सीआईडीपी सीबी ने आरोपियों के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर अपनी जांच केन्दि्रत रखी हैँ। इस संबंध में नामजद आरोपियों के मोबाइल कॉल के आधार पर घटना स्थलके दौरान उनकी भूमिका के बारे में जांच पड़ताल की जा रही हैं। जांच अधिकारी अंजूम ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों स्वामी दयानंद मार्ग के पास ताज महल सीडी कैसेट वाली दुकान और सुखाड़िया सर्किल के पास पीड़ित डा. अरोड़ा के क्लिनिक पर जाकर घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य जुटाए थे। जांच अधिकारी का कहना था कि अभी इस मामले में तकनीक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पीडि़त डा.अरोड़ा के साथ 17 जून को हुई घटना के संबंध में कोतवाली में 19 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पार्षद संजय बिश्नोई, संदीप घोड़ेला, मनीष प्रजापत, विधायक के पीए मनीष गर्ग, पूर्व पार्षद हरविन्द्र सिंह पांडे, विधायक घर के पड़ोसी दुकानदार डब्बू, नगर परिषद के पूर्व उपसभापति लक्की दावड़ा, पूर्व पार्षद कपिल असीजा और विधायक जयदीप बिहाणी आरोपी बनाए गए हैं।
Updated on:
05 Aug 2024 12:18 am
Published on:
05 Aug 2024 12:17 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
