22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

चार माह बाद नगर परिषद आयुक्त यादव की वापसी

City Council Commissioner Yadav returns after four months- नगर परिषद में फिर शुरू हुई हलचल, मेडिकल अवकाश पर गए थे आरएएस यादव

Google source verification

श्रीगंगानगर। करीब चार माह की लंबी छुट़टी पर गए नगर परिषद में आयुक्त आरएएस कपिल कुमार यादव ने फिर से अपना कामकाज संभाल लिया। वे इसी साल 17 जनवरी को कमर दर्द से पीड़ित होने पर उपचार कराने के लिए जयपुर गए थे, इसके बाद लंबा अवकाश ले लिया। ऐसे में नगर परिषद सचिव विश्वास गोदारा को आयुक्त का चार्ज दिया गया। अब यादव की वापसी हो गई है। उनके आने से अब शहर में विकास कार्यो में तेजी आएगी। विदित रहे कि यादव सूरतगढ़ उपखंड अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे लेकिन राज्य के कार्मिक विभाग ने 7 नवम्बर 22 को उनका तबादला यहां नगर परिषद आयुक्त के पद पर किया था। इस पर उन्होंने नगर परिषद में 16 नवम्बर 2022 को अपना कार्यभार ग्रहण किया था।
नगर परिषद में आयुक्त की कुर्सी बार बार बदलने की परपंरा सी बन गई है। एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक करीब साढ़े सौलह माह की समय अविध में पांच आयुक्त बदले जा चुके है। आयुक्त आरएएस सचिन कुमार यादव का 28 अप्रेल 22 को तबादला हुआ तो विश्वास गोदारा को आयुक्त का चार्ज दिया गया लेकिन पिछले साल जब जुलाई में आई भारी बरसात के दौरान उनको हटाकर उपखंड अधिकारी मनोज मीणा को आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया था। मीणा की कार्यशैली से नाराज होकर पार्षदों ने धरना लगाया तो डीएलबी ने आरएमएस गुरदीप सिंह को आयुक्त के रूप में भेजा।

30 अगस्त 22 को गुरदीप सिंह ने आयुक्त के रूप में ज्वाइनिंग की लेकिन करीब ढाई माह बाद आरएएस कपिल कुमार यादव की वापसी हुई। यादव के अवकाश पर जाने पर गोदारा को चार्ज दिया गया।
ज्ञात रहे कि नगर परिषद में आरएएस अशोक सांगवा एक मात्र दिन के लिए आयुक्त बने थे। उन्होंने जिस दिन आयुक्त का पदभार संभाला और उसी दिन तबादला भी हो गया। नगर परिषद में सांगवा 26 जुलाई 2016 को आयुक्त बने थे और उसी दिन शाम को उनका तबादला कहीं अन्यत्र हो गया।

इसी प्रकार प्रियंका बुडानिया दूसरी पारी में 5 जनवरी 2021 को आयुक्त के पद पर लौटी और उसी दिन शाम को एपीओ हो गई थी। राजनीतिक एप्रोच के चलते नगर परिषद के कार्यालय अधीक्षक लीलाधर बंसल महज आठ दिन के लिए आयुक्त के पद पर रह चुके हैं। वर्ष 2007 से अब तक पिछले 16 साल में नगर परिषद में 38 बार आयुक्त बदले जा चुके हैं।