
दो पक्षों में टकराव, एक पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप
अनूपगढ़. क्षेत्र के गांव पतरोड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया,गांव की गलियों से शुरू हुआ दो पक्षों का विवाद नेशनल हाइवे नम्बर 911 पर मुख्य सडक़ तक पहुंच गया। लाठियों तथा पत्थरों से हुए इस टकराव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर करने का आरोप लगाया भी लगाया है। इस झगड़े में दोनों पक्षों के चार युवक घायल हो गए,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।
वहीं, सूचना मिलने पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ दलबल सहित मौके पर पहुंचे और कानून व्यवस्था बनाने के लिए भीड़ को इधर-उधर गया और मामले के संबंध में जानकारी जुटाई। गांव पतरोड़ा में दोनों पक्षों की तरफ से दिए गए बयानों के संबंध में साक्ष्य भी जुटाए। स्थानीय अस्पताल में पर्चा बयान नहीं हो पाने के कारण दो पुलिस कर्मियों ने श्रीगंगानगर जाकर घायलों के पर्चा बयान लिए। घायलों की तरफ से लिए गए पर्चा बयानों के आधार पर दोनों पक्षों पर नामजद परस्पर मामले दर्ज किए गए। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि उक्त प्रकरण में एक पक्ष के सुभाष सिहाग (30) पुत्र चेतराम जाट रामकिशन (45)पुत्र साधुराम निवासी पतरोडा तो दूसरे पक्ष के प्रवीण उर्फ पिनिया (23) पुत्र लक्ष्मण कुमार व रघुवीर सिंह (26)पुत्र जसविंदर सिंह घायल हो गए। इन्हें श्रीगंगानगर रेफर किया गया था।
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के घर गांव पतरोड़ा में आमने-सामने हैं,दो वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हो गया था,जो पंचायत कर सुलझा लिया गया था। शुक्रवार रात को एक बार फिर दोनों पक्ष आपस आपस में टकरा गए। रात्रि को ग्यारह बजे घटना की सूचना मिली थी,उक्त घटना लगभग 10 बजे की बताई जा रही है
Published on:
01 Oct 2023 02:37 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
