
श्रीगंगानगर.
शहर का ऐसा कोई गली मोहल्ला नहीं होगा जहां गंदगी के ढेर लगे ना हो। कचरा पात्र गंदगी से हैं और बदबू से शहर परेशान है। लगातार चार दिन तक सफाई ठप होने से ये हालात पैदा हुए हैं। चार दिन पहले रविवार था, तब सफाई कर्मियों का साप्ताहिक अवकाश था। सोमवार को टिप्पर चालक ओमप्रकाश की हादसे में मौत होने के बाद सफाई कार्मिक हड़ताल पर चले गए। इस मामले का बुधवार शाम को निपटारा हुआ है। अब गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद चालक ओमप्रकाश का अंतिम संस्कार कियास जाएगा।
नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को सफाई व्यवस्था बहाल हो जाएगी, सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर ड्यूटी करने की घोषणा की है। इससे पहले स्वास्थ्य अधिकारी ने सफाई कर्मियों को डयूटी पर बुलाया तो यूनियन पदाधिकारियों ने हड़ताल की बात कहते हुए इन कार्मिकों को धरना स्थल पर बुला लिया।
ट्रॉलियों के पहियों पर लगा ब्रेक
सफाई व्यवस्था के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने के लिए ठेकेदार की ट्रैक्टर ट्रॉलियां पिछले तीन दिन से ठप है। इंदिरा कॉलोनी की मुख्य रोड पर स्थित सरकारी स्कूल के बाहर कचरा स्थल बना हुआ है। यहां एक बड़ा कंटेनर नगर परिषद ने रखवाया हुआ है लेकिन पिछले चार दिन से यह कंटेनर इतना अट चुका था कि कचरा स्कूल के गेट तक जा पहुंचा। ऐसे ही हालात शहर के मुख्य रोड से लेकर गली मोहल्ले में थे। रवीन्द्र पथ, कोतवाली रोड, अम्बेडकर चौक, जी ब्लॉक, ई ब्लॉक, डी ब्लॉक गांधी पार्क, इंदिरा वाटिका जवाहरनगर, ताराचंद वाटिका पुरानी आबादी, सुखाडिय़ा सर्किल रामलीला मैदान के आसपास, एन ब्लॉक इन्द्रा पार्क, पुरानी आबादी रवि चौक, चांदनी चौक, चावला चौक आदि एरिया में गंदगी पसरी हुई नजर आई।
Published on:
10 May 2018 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
