Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव 5 एलएनपी पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

- पूर्व मंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बराड़ परिवार को बंधाया ढांढस

less than 1 minute read
Google source verification

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव 5 एलएनपी स्थित बराड़ परिवार के निवास पर पहुंचे। शोक व्यक्त करने के पश्चात मुख्यमंत्री आमजन से भी मिले। बराड़ निवास पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बराड़ के पुत्र बलदेव सिंह बराड़ व पौत्र एवं सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ सहित शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए गहन संवेदना व्यक्त की और कहा कि पूर्व मंत्री के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। उसकी भरपाई असंभव है। पूर्व मंत्री श्री बराड़ को नमन करते हुए उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री ने परिजनों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री (कानून) जोगाराम पटेल ने भी बराड़ के चित्र के समक्ष नमन करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, जिला प्रमुख कविता रेगर, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एसपी गौरव यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री निहालचंद, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, पूर्व विधायक धर्मेन्द मोची, डॉ. ओ पी महेन्द्रा, पूर्व विधायक संतोष बावरी, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, नगरपरिषद सभापति गगनदीप कौर पाण्डे सहित अन्य मौजूद रहे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जयपुर के लिए रवाना हो गए।