श्रीगंगानगर। अलवर जिले के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव का कहना है कि युवाओं और किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को समर्थन किया था लेकिन चार साल मुख्यमंत्री किए वायदे से मुकर गए। ऐसे में युवाओं और किसानों के हित में काले कपड़े पहनकर पूरे प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र में दौड़ लगा रहा हूं। जिला मुख्यालय पर शिव चौक पर शनिवार को अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे विधायक यादव ने पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि दूसरे प्रदेशों के लोग राजस्थान में सरकारी नौकरी कर रहे है जबकि प्रदेश के युवा भटक रहे है, ऐसे में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को प्रत्येक नौकरी में सुविधा मिल जाएं तो बेरोजगारी की समस्या कम हो जाएगी। वे चार सालों से विधानसभा में अपनी आवाज उठा रहे है। इसमें पेपर लीक की घटना में मुख्य लोगों की गिरफ्तारी, हर विधानसभा क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निशुल्क कोचिंग व्यवस्था हो, संविदा कर्मियों को पूरा मानदेय, किसानों और गरीबों को निशुल्क बिजली सुविधा आदि की मांगों को पूरा कराने का संकल्प लेकर हर जिले की विधानसभा में पहुंच रहा हूं।
इस बीच, शिव चौक पर जैसे विधायक यादव पहुंचे तो यादव समाज की ओर से स्वागत किया गया। समाज अध्यक्ष सुनील यादव, दिनेश यादव, युवा यादव सभा के डा.कुलदीप यादव, सुभाष यादव, पार्षद अमित यादव, किसान नेता राजूसिंह के अलावा कई छात्र संघ अध्यक्ष और पदाधिकारियेां ने माला पहनाकर अभिनंदन किया। इधर, शिव चौक पर एकाएक विधायक यादव का कार्यक्रम होने के कारण वाहनों की आवाजाही का रूट डायवर्ट कर दिया। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। सदर थानाधिकारी कुलदीप चारण और यातायात थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह आदि की अगुवाई में पुलिस बल तैनात रहा।