25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पसरी गदंगी और जुआरियों की शरण स्थली बने आदर्शनगर पार्क की बदली काया

दुर्गा मंदिर के पास आदर्शनगर पार्क का नाम आते ही मन में वहां ताश पर दाव लगाकर जुआ खेलते लोग, गंदगी इतनी कि वहां चंद मिनट रुकने का दिल नहीं करता।

2 min read
Google source verification
park

park

श्रीगंगानगर।

दुर्गा मंदिर के पास आदर्शनगर पार्क का नाम आते ही मन में वहां ताश पर दाव लगाकर जुआ खेलते लोग, गंदगी इतनी कि वहां चंद मिनट रुकने का दिल नहीं करता। आवारा पशुओं की शरण स्थली से बच्चे और महिलाएं इस पार्क में आने का नाम नहीं लेती थी, रही कही कसर पार्क के बाहर फ्रूट और सब्जी बेचने वाले रेहड़ी वालों ने पूरी कर रखी थी लेकिन पिछले दो महीने में एकाएक पूरी तस्वीर ही बदल गई है। बैँक से सेवानिवृत्त अधिकारी कृष्णलाल खुराना अपनी पत्नी नीलम के साथ दो महीने पहले जब पार्क में घूमने आएं तो वहां गंदगी देखकर मन बदल गया। इस दपंती ने खुद ही वहां श्रमदान करने लगा तो पार्क के आसपास बसे लोगेां ने यह नजारा देखा तो उन्होंने भी अपनी मानसिकता बदल ली। बस फिर क्या था, देखते देखते पिछले दो महीने में सफाई का यह मंजर कारवां बन गया। जुआ खेलने वालों के खिलाफ बस स्टैण्ड पुलिस चौकी टीम ने वहां बार बार चैकिंग करना भी शुरू कर दी है। कईयों की धरपकड़ की तो कईयों को वहां से खदेड़ दिया।

दिन में भी बच्चे करते है मौज मस्ती

सुबह और शाम के अलावा दिन में भी यहां बच्चे मौज मस्ती करने लगे है। झूलों का दुरुस्त कराया जा चुका है। जबकि नए झूले इसी महीने के अंतिम सप्ताह में लगने वाले है। पेड़ पौधों की कटिंग करवाकर सफेदी भी कराइ्र्र गई है। पार्क में हरियाली खूब रहे, इसके लिए घास का विकसित किया जा रहा है। हर पोल पर सुबह और शाम के समय संगीत का आंनद लिया जा सके, इसकी तैयारियां लगभग हो चुकी है। नई किस्मों के फूल पार्क के फुटपाथ किनारे दिखे, यह प्रक्रिया चल रही है। कचरे का नियमित उठाव करने के लिए मोहल्ले के 86 नागरिक अपने घर की तरह साफ करने में परहेज नहीं करते।

नई शुरूआत, शहर के लिए मिसाल

आदर्शनगर पार्क विकास समिति ने अपने सदस्यों के परिवार के जन्मदिन पर एक पौधे लगाने की अनूठी शुरूआत की है। इस समिति के पास अब तक एक लाख रुपए का बजट भी एकत्र हो चुका है। इसके अलावा 28 बैंच लगाने, वाटर कूलर, योगा क्लासेज लगाने वालों का तांता लगा है। समिति ने दीपावली पर विशेष सजावट कर वहां स्नेह मिलन कराया। समिति का अध्यक्ष इसलिए नहीं बनाया ताकि सदस्यों में मनमुटाव न हो। इस समिति में मनोनीत पार्षद पवन शर्मा के अलावा कमलकांत, नीकू शर्मा, नंद सेतिया, हरीश कुकरेजा हैरी ग्रोवर, कमल चराया, मोहनलाल, रामचन्द्र कालरा, नीरज चावला, विजय रतवाया, श्यामलाल जसूजा, नीटू कपूर आदि शामिल है।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग