20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरतगढ़ में राहुल गांधी की चुनावी रैली से पहले कांग्रेस नेता का विवादास्पद बयान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में चुनावी रैली को सम्बोधित करने आने से पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद शंकरलाल पन्नू ने सोमवार को विवादास्पद बयान दे दिया।

2 min read
Google source verification
shankar pannu

श्रीगंगानगर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में चुनावी रैली को सम्बोधित करने आने से पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद शंकरलाल पन्नू ने सोमवार को विवादास्पद बयान देेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 100 उम्मीदवार टिकट मांग रहे हैं, इसमें एक को टिकट मिलेगा बाकी 99 उसे हराने में लग जाएंगे।

शंकरलाल पन्नू ने सूरतगढ़ में आयोजित हो रही रैली स्थल पर राजस्था के शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा के संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उनके इस बयान से डोटासरा, पूर्व विधायक गंगाजल मील तथा उपस्थित अन्य कांग्रेसी नेता सकते में आ गए। राज्यमंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने बात को सम्भालते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। जिन्हें टिकट नहीं मिलेगी, वे सभी एकजुट होकर उम्मीदवार को जिताएंगे।


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे। जिले के सूरतगढ़ कस्बे के राजीव गांधी स्टेडियम में बीकानेर संभाग की कांग्रेस की सुबह 11:30 बजे सभा होगी। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, प्रभारी महासचिव अविनाश पांडेय, बीकानेर संभाग के प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पहली सभा हो रही है। सूरतगढ़ के बाद बूंदी में सभा और जयपुर में युवा कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को दिनभर सूरतगढ़ रहकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा की तैयारियों का जायजा लिया। एसपीजी और पुलिस की टीम ने भी स्टेडियम का निरीक्षण किया। इसके बाद एसपीजी और पुलिस ने स्टेडियम को अपनी सुरक्षा में ले लिया।

राहुल गांधी के दौरे का कार्यक्रम जारी हो चुका है। इसके अनुसार राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार सुबह 10:50 बजे विशेष विमान से रवाना होंगे। सूरतगढ़ एयर फोर्स के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से सभा स्थल पर पहुंचेंगे। सभा करने के बाद दोपहर 1:45 एयरफोर्स के हवाई अड्डे से जयपुर व बूंदी के लिए रवाना हो जाएंगे। सभा में चार जिलों-श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चुरु जिले के तीन लोकसभा क्षेत्रों-श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरु के कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे।