11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ी सुरक्षा के बीच कांस्टेबल बनने के लिए दी परीक्षा

शनिवार को दो पारियों में हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस की ओर से परीक्षार्थियों के कान की भी टार्च से जांच की गई।

2 min read
Google source verification
security checking

security checking

श्रीगंगानगर.

जोधपुर और अन्य स्थानों पर नकल गिरोह गिरफ्त में आने के बाद नकल का भय इतना रहा कि शनिवार को दो पारियों में हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस की ओर से परीक्षार्थियों के कान की भी टार्च से जांच की गई।

साल पूर्व क्रमोन्नत हुए विद्यालय में शिक्षकों की कमी, केन्द्रीय राज्य मंत्री से मिले ग्रामीण

लगभग 16 हजार परिक्षार्थियों ने दो पारियों में परीक्षा दी। पुलिस को संदेह था कि कोई परीक्षार्थी कान में डिवाइस लगाकर परीक्षा में प्रवेश नहीं कर जाए। इसके अलावा परीक्षार्थियों की फुल बाजू की शर्ट भी उतरवा दी गई। इससे कई को अद्र्धनग्न अवस्था में ही परीक्षा देने जाना पड़ा।

पट्टा बनाने की एवज में इस अधिकारी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, एसीबी ने किया गिरफ्तार

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पंद्रह पुलिसकर्मियों को बाहरी व आंतरिक व्यवस्था के लिए तैनात किया गया। जहां पुलिसकर्मियों ने नकल के भय के चलते परीक्षार्थियों की अच्छी तरह तलाशी लेने के बाद ही अंदर जाने दिया गया।

चिकित्सकों की उठापटक से चरमाने लगी चिकित्सा व्यवस्था, कई पीएचसी में चिकित्सक के पद खाली

केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की सुबह आठ बजे ही कतार लग गई। जहां बाहर खड़े पुलिसकर्मी उनकी तलाशी लेकर सामान आदि को बाहर रखवाकर अंदर भेज रहे थे। जहां उनकी फिर से तलाशी हुई। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मैटल डिटेक्टर भी परीक्षार्थियों की तलाशी ली।

Read more news.....

बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, दो दर्जन यात्री घायल

दूर की जेलों में बंद कैदियों के बयान वीसी से हो सकेंगे

शहर के इस सरकारी स्कूल में नहीं लगती घंटी, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

साहब! भीगा हुआ व सड़ा गला गेहूं मिला है...कुछ हुआ तो हमारी जिम्मेदारी नहीं

सीएम घोषणा के बावजूद दो प्रमुख मार्गों का निर्माण खटाई में