24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीगंगानगर में भाकपा कार्यकर्ताओं ने क्यों की सरकार के खिलाफ नारेबाजी, ​पढ़िये पूरी खबर

श्रीगंगानगर में भाकपा कार्यकर्ताओं ने क्यों की सरकार के खिलाफ नारेबाजी, पढ़िये पूरी खबर

2 min read
Google source verification
shri ganganagar news

shri ganganagar news

श्रीगंगानगर/अनूपगढ़

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और स्थानीय लोगों ने सोमवार को कामरेड़ गोपाल कृष्ण हांडा के नूतृत्व में उपखण्ड़ अधिकारी को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर भाकपा के कार्यकर्ता पब्लिक पार्क के पास एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक रैली के रुप में उपखण्ड़ कार्यालय पहुंचे। उपखण्ड़ कार्यालय के बाहर एक सभा का आयोजन किया गया।

दूषित पानी से लोग पिछले 10 वर्षों से परेशान

सभा को भाकपा के जिला सचिव गोपाल हांड़ा तथा तहसील सचिव कामरेड़ एड़वोकेट सोमा देवी ने सम्बोधित किया। तहसील सचिव सोमा देवी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि गंगानगर क्षेत्र का किसान पानी के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहा है,परन्तु सरकार इस ज्वंलत समस्या पर मौन धारण किए हुए है। पंजाब से आने वाले दूषित पानी से लोग पिछले 10 वर्षों से परेशान हैं। सभा के बाद भाकपा कार्यकताओं ने 10 सूत्री मांग पत्र प्रशासन को सौंपा।

इन मुद्दों को उठाया पार्टी ने

ज्ञापन में भाकपा नेताओं ने नहरों में सिंचाई के लिए पूरा पानी दिया जाने, अनूपगढ़ ब्रांच में डैम बनाकर पानी की समस्या को दूर करने ,राजस्थान कैनाल से सिल्ट निकालकर 14000 क्यूसेक पानी की क्षमता को बढ़ाकर 2000 क्यूसेक क्षमता तक दुबारा स्थापित किए जाने, पीने के लिए आम जन को स्वच्छ पानी दिए जाने,गंदे पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम करने, अनूपगढ़ क्षेत्र के बंद पड़े जलदाय स्त्रोत को चालू करवाए जाने, नरेगा 365 दिवस किए जाने, नरेगा मजदूरी 300 रुपए प्रतिदिन किए जाने,किसानों को बिजली के बिलों में लगने वाला स्थाई शुल्क बंद करने,किसान पेंशन 10000 रुपए प्रतिमाह लागू किए जाने,बेरोजगाार युवाओं को 20 लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के दिए जाने तथा स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू किए जाने सहित अन्य मांगें प्रशासन के समक्ष रखीं।

सरकार को दी चेतावनी
इस मौके पर भाकपा नेताओं प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी, कि आमजन के हित में की गईं इन मांगों जल्द से जल्द कार्रवाई हो और यदि प्रशासन ने हमारी मांगे नही मानी तो जिला कलैक्टर कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन पड़ाव डाला जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग