24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवसारी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

चिखली में साढ़े सात इंच, खेरगाम में 6 इंच, वांसदा और गणदेवी में 5-5 इंच बारिश

2 min read
Google source verification
file

नवसारी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

नवसारी.

नवसारी में रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक चलती रही। भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ। जिले की चिखली तहसील में सोमवार शाम 4 बजे तक बीते 24 घंटों में साढ़े सात इंच बारिश हुई। जबकि खेरगाम में 6 इंच, वांसदा और गणदेवी में 5-5 इंच और नवसारी व जलालपोर में दो इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है।
दक्षिण गुजरात से उत्तर कोंकण तक बने सायक्लोनिक सरक्यूलेशन के चलते दक्षिण गुजरात में रविवार देर रात से ही मेघ जम कर बरस रहे हैं। नवसारी जिले में भी देर रात दो बजे से बारिश शुरू हुई। सोमवार सुबह 6 बजे तक जिले में औसतन 215 मिमी यानी करीब 8 इंच बारिश हुई। इसमें गणदेवी में 70 मिमी और चिखली में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। भारी बारिश के कारण शहरों में रास्तों पर बरसाती पानी भर गया। लोगों को सुबह नौकरी, स्कूल व व्यापार पर जाने में परेशानी हुई। नवसारी के भारती टॉकिज समीप रेलवे गरनाले में और विजलपोर रेलवे फाटक समीप के गरनाले में पानी भर गया था। हालांकि नवसारी व जलालपोर में सुबह 6 बजे के बाद रिमझिम बारिश रहने से लोगों की परेशानी कम हुई। सुबह 10 से 2 बजे तक चार घंटों में चिखली में 1३७ मिमी और खेरगाम में 120 मिमी बरसात हुई। तेज बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 व चिखली-वांसदा मार्ग पर वाहन चालकों को वाहन चलाने में भी परेशानी रही।

बीलीमोरा में प्री-मानसून कार्य की खुली पोल
बीलीमोरा शहर में पहली तेज बारिश ने पालिका की प्री-मानसून कार्यों की पोल खोल कर रख दी। सोमवार अलसुबह से हुई भारी बारिश के चलते रास्तों व गलियों में बरसाती पानी जमा हो गया। कई जगहों पर ड्रेनेज की सफाई नहीं होने से पानी बैक मारने के कारण भी रास्तों पर पानी भरा था।

बारिश का आंकड़ा
नवसारी जिले में सोमवार शाम 4 बजे तक बीते 24 घंटों में चिखली तहसील में 190 मिमी (7.6 इंच), खेरगाम तहसील में 154 मिमी (6.16 इंच), वांसदा तहसील में 130 मिमी (5.2 इंच), गणदेवी तहसील में 127 मिमी (5.08 इंच), जलालपोर तहसील में 58 मिमी (2.32 इंच) और नवसारी तहसील में 57 मिमी (2.28 इंच) बरसात दर्ज की गई।

अगले दो दिनों में हो सकती है भारी बारिश, प्रशासन सतर्क
मौसम विभाग ने मॉर्निंग सायक्लोनिक सरक्युलेशन बनने के कारण दक्षिण गुजरात में 25, 26 और 27 जून को भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिला अधिक कलक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और डिजास्टर प्लान के अनुसार तैयार रहने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही जिले के नदी किनारों के गांवों में ध्यान रखने और कोई भी घटना घटने पर तत्काल जिला कंट्रोल रूम को सूचना देने का आदेश दिया है।