अनूपगढ़. कस्बे के अंबेडकर चौक के पास स्थित सुदेश कॉटन जिङ्क्षनग एंड प्रेङ्क्षसग फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक से आग लग गई। जिस समय आगजनी की घटना हुई उस समय श्रमिक फैक्ट्री में रुई की जिङ्क्षनग और प्रेङ्क्षसग का कार्य कर रहे थे। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और व्यापार मंडल सहित निजी पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे। लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। सूचना मिलने पर पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल पदम ङ्क्षसह भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। फैक्ट्री के मालिक बंसीलाल जसूजा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आगजनी की घटना में लाखों रुपए की रूई जल तथा खराब हो गई है। फैक्ट्री के अकाउंटेंट अमित अग्रवाल ने बताया कि वह अपने ऑफिस में काम कर रहे थे कि अचानक श्रमिकों का शोर सुना। शोर सुनकर मौके पर जाकर देखा तो जहां श्रमिक कार्य कर रहे थे वहां रुई में आग लगी हुई है। उन्होंने इसकी सूचना फैक्ट्री के मालिक बंसीलाल लाल जसूजा, फायर ब्रिगेड और व्यापार मंडल को दी।इस आगजनी की घटना में जहां लाखों की रूई जलकर खराब हो गई है, वहीं 4 से 5 लाख रुपए की मशीनरी को नुकसान हुआ है। हेड कांस्टेबल पदम ङ्क्षसह ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।