Video : जगन्नाथ रथयात्रा : इन्द्र के जलाभिषेक के साथ गाजे-बाजे से जानकी को ब्याहने निकले जग के नाथ
यह कहावत भी सच साबित हो गई कि जब काले मुंह का निकलेगा तभी बारिश होगी। इस पूरे दृश्य को देख ऐसा लग रहा था मानो भगवान जगन्नाथ मन्द-मन्द मुस्कराकर सब भक्तों को दर्शन दे रहे हों। फिर भगवान जगन्नाथ की बारात निकली तो हर 50 मीटर की दूरी पर हजारों भक्तों की भीड़ उनके दर्शन को आतुर रही।