28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SriGanganagar सीमा पार तस्करी का नेटवर्क: अब एनसीबी जोधपुर करेगी हेरोइन तस्करी की जांच

Cross-border smuggling network: Now NCB Jodhpur will investigate heroin smuggling- पाक से ड्रोन पर भारतीय सीमा में गिराई थी खेप, बीएसएफ ने की थी बरामद

2 min read
Google source verification
SriGanganagar सीमा पार तस्करी का नेटवर्क: अब एनसीबी जोधपुर करेगी हेरोइन तस्करी की जांच

SriGanganagar सीमा पार तस्करी का नेटवर्क: अब एनसीबी जोधपुर करेगी हेरोइन तस्करी की जांच

SriGanganagar श्रीगंगानगर. जिले के गजसिंहपुर थाना सीमावर्ती ख्यालीवाला सीमा चौकी के पास जब्त 3.650 किलोग्राम हेरोइन के मामले की जांच नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो को सौंपी गई है। ब्यूरो ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत से सात दिन का रिमांड हासिल किया है। एनसीबी के अतिरिक्त निदेशक नितिन चौबे ने पत्रिका को बताया कि ब्यूरो की एक टीम को श्रीगंगानगर भेजा गया है। यह टीम बीएसएफ की ओर से गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों से पूछताछ करेगी। इन तस्करों के पंजाब के ड्रग माफिया के साथ साथ पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क है।

इस नेटवर्क को काबू करने के लिए गहन जांच की जाएगी। सीमा सुरक्षा बल ने गत 6 जून की रात ख्यालीवाला सीमा चौकी से 25 किमी पीछे एक लाल बैग को बरामद किया था। इसमे हेरोइन से भरे चार पैकेट थे। इन चारों पैकेट्स में 3.650 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। तलाश के बाद एसयूवी में भागने का प्रयास कर रहे पंजाब के चार हार्डकोर तस्करों को भी काबू किया गया। सीमा सुरक्षा बल ने मामले की अग्रिम जांच अब एनसीबी जोधपुर को सौंपी है।

ब्यूरो ने चारों तस्करों को गिरफ्तार किया। फिर इन चारों को श्रीगंगानगर की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए।
बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेरोइन की खेप सोमवार रात गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में ख्यालीवाला सीमा चौकी के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा के पिल्लर नंबर 335 के सामने भारतीय क्षेत्र में ड्रोन से गिराई गई, वहां ग्रामीणों ने इस हलचल की सूचना तत्काल बीएसएफ को दी थी। हेरोइन की खेप की डिलीवरी लेने के लिए पांच जने पंजाब नंबर की क्रेटा कार में सवार होकर सीमावर्ती गांव ख्यालीवाला तक पहुंचे थे।
इस पर बीएसएफ ने नाकाबंदी कर चार जनों को धर दबोचा जबकि इनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए चारों जनों का संबंध पंजाब के ड्रग माफिया से बताया गया है। इनके नाम निर्मल सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरमीत सिंह निवासी भाकनाकलां अमृतसर, रविन्द्र सिंह उर्फ काका पुत्र जगदेव सिंह घनुपुर अमृतसर, जसप्रीत सिंह उर्फ जस पुत्र देवसिंह निवासी भुलरबेट कपूरथला तथा लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र तरसेम सिंह मजोरवाल निवासी कपूरथला हैं।
इनके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
अब एनएसीबी की टीम फरार तस्कर के अलावा पंजाब के ड्रग माफिया का पता लगाने में जुटी हैं। इस इलाके में सप्ताह भर में सीमा पार से हेरोइन की खेप आने की यह दूसरी घटना है।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग