18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीटी स्कैन अब पीपीपी मोड पर

कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा और जांच योजना शुरू कर राज्य भर के रोगियों को राहत दी थी, वहीं भाजपा इन सुविधाओं पर धीरे-धीरे कैंची चला रही है

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Apr 11, 2016

Ganganagar photo

Ganganagar photo

श्रीगंगानगर.
कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा और जांच योजना शुरू कर राज्य भर के रोगियों को राहत दी थी, वहीं भाजपा इन सुविधाओं पर धीरे-धीरे कैंची चला रही है। श्रीगंगानगर जिला चिकित्सालय सहित राज्य के 34 जिलों में सीटी स्कैन पीपीपी मोड (पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप) पर दी जा चुकी है।


राजस्थान सीटी स्कैन कंपनी झुंझनंू ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू के जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन करने का अनुबंध किया है। जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन पीपीपी मोड पर करना शुरू कर दिया है। जहां रोगी से पहले सीटी स्कैन रिपोर्ट के 700 रुपए लिए जा रहे थे। अब कंपनी विभिन्न जांचों के नाम पर सीटी स्कैन के 750 से1100 रुपए तक वसूलेगी। इसको लेकर कांग्रेस, आप और आईडीपी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। वहीं, आईडीपी सीटी स्कैन मशीन को पीपीपी मोड पर देने का विरोध करते हुए सोमवार को जिला चिकित्सालय के बाहर धरना शुरू करने का आह्वान किया है।


पीपीपी मोड को लेकर सवाल
हालांकि चिकित्सालय में एक करोड़ रुपए की लागत से सीटी स्कैन मशीन लगी हुई है। इसके बावजूद सीटी स्कैन की सुविधा पीपीपी मोड पर देने को लेकर सवाल उठाए गए हैं। कपंनी के प्रतिनिधि का कहना है कि सीटी स्कैन मशीन से पहले हैड की सीटी स्कैन हो रही थी अब पूरी बॉडी की सीटी स्कैन होगी। कंपनी ने तीन कार्मिक लगाए हैं सुविधा 24 घंटे मिलेगी।
इनके लिए नि:शुल्क सुविधा
सीटी स्कैन बीपीएल, सीनियर सिटीजन और सड़क दुर्घटना में नि:शुल्क करने का प्रावधान है। इसके अलावा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में फ्री सिटी स्कैन की सुविधा मिल रही है।

रोगी के हित में नहीं फैसला
चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन को पीपीपी मोड पर देना रोगी के हित में नहीं है। जहां पहले 700 रुपए और नि:शुल्क सीटी स्कैन की जाती थी अब 11 सौ रुपए प्रति सीटी स्कैन रिपोर्ट की वसूली की जा रही है। इसके विरोध में सोमवार को चिकित्सालय के बाहर धरना शुरू किया जाएगा।
नरेश शर्मा, आईडीपी, नेता, श्रीगंगानगर।

श्रीगंगानगर में सीटी स्कैन मशीन को पीपीपी मोड पर लिया है। इसकी शुरुआत कर दी गई है। इसके अलावा चार अन्य जिलों में हमारी कंपनी को ठेका मिला है। युद्ववीर सिंह, प्रभारी, राजस्थान सीटी स्कैन कंपनी झुंझुंनू।