14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

छात्र पर जानलेवा हमला, पिस्तौल से फायर

टैगोर पीजी कॉलेज के पास मंगलवार को एक युवक पर तीन जनों ने लोहे के सरियों से हमला बोल दिया। इस दौरान एक आरोपी ने जान से मारने की नियत से पिस्तौल से दो हवाई फायर भी किए। हमले में युवक के पीठ पर चोट आई। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Google source verification

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). टैगोर पीजी कॉलेज के पास मंगलवार को एक युवक पर तीन जनों ने लोहे के सरियों से हमला बोल दिया। इस दौरान एक आरोपी ने जान से मारने की नियत से पिस्तौल से दो हवाई फायर भी किए। हमले में युवक के पीठ पर चोट आई। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सिटी थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया टैगोर पीजी कॉलेज में बीए फाइनल इयर के छात्र वार्ड दो निवासी सोहिल खां(21) पुत्र मंजूर अली मंगलवार को कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए आया हुआ था। दोपहर करीब 2.50 बजे वह कॉलेज के गेट नम्बर दो के पास दूध की डेयरी पर चाय पीने के लिए बैठा था। इस दौरान स्लेटी रंग की बोलेरो कैम्पर आई। इसमें रंगमहल निवासी नरेश ढाका,मानकथेडी निवासी सोनू भांभू व एक अन्य व्यक्ति सवार थे। इन लोगों ने लोहे के सरियों से सोहिल के साथ मारपीट की। इस दौरान सोहिल हमलावरों से छुड़वाकर भागने लगा तो सोनू ने सोहिल जान से मारने की नियत से पिस्तौल से दो हवाई फायर किए। हमला करने के बाद तीनों जने बोलेरो कैम्पर में सवार होकर फरार हो गए। युवक के पीठ में गहरी चोट लगी।
—————————
घटना के बाद जुटी युवाओं की भीड़
दो फायर होने की सूचना मिलने पर मौके पर युवाओं की भीड़ जुट गई। वही सिटी थानाधिकारी कृष्ण कुमार जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने घटना स्थल क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला। सिटी थानाधिकारी ने बताया कि सोहिल खान टैगोर पीजी कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुका है। संभवत: पुरानी रंजिश को लेकर हमला हो सकता है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हनुमानगढ़ जिले के पुलिस थाना में मुकदमें भी दर्ज है।