
कोयले की कमी, इकाइयां बंद और बिना बिजली बेहाल 'जीवन'
श्रीगंगानगर.
प्रदेश में कोयले की कमी और आधा दर्जन विद्युत उत्पादन की इकाईयां ठप होने से श्रीगंगानगर सहित राज्य भर में एलडी जयपुर से बिजली कटौती की जा रही है। विद्युत निगम का दावा है कि बिजली की उपलब्धता कम होने पर राजस्थान ऊर्जा विकास निगम एलडी जयपुर से बार-बार अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है।
गर्मी का पारा बढऩे पर ग्रामीण अंचल में तीन से पांच घंटे तक पिछले एक सप्ताह से अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है। गर्मी बढऩे से प्रतिदिन बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले में 45 लाख यूनिट बिजली खपत हुई। जोधपुर डिस्कॉम के दस जिलों में 60 लाख यूनिट प्रतिदिन बिजली कम मिल रही है। बिजली कट श्रीगंगानगर सहित राज्य के 220 केवी और 132 केवी जीएसएस से किया जा रहा है। पिछले सात दिन से प्रतिदन तीन से पांच घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कटौती दोपहरी में होने से लोगों का निगम के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
बिजली कट को लेकर शिविरों में विरोध
अत्यधिक गर्मी में बिजली कटौती करने पर गांव के लोगों में निगम के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इन दिनों गांवों में न्याय आपके द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में ग्रामीण अघोषित रूप से बिजली कटौती करने पर विरोध कर रहे हैं। शिविर में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी व तहसीलदार के समक्ष बिजली कटौती करने पर आक्रोश वक्त किया है। साथ ही चेतावनी दी गई कि जल्द ही बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
जीएसएस व बिजली खपत का गणित
जीएसएस नाम बिजली खपत
220 केवी जीएसएस सूरतगढ़ 6.33
220 जीएसएस पदमपुर 2.53
132 केवी जीएसएस कल्पतरू 1.24
132 केवी जीएसएस अनूपगढ 2.29
132 केवी जीएसएस घड़साना 2.95
132 केवी जीएसएस करणपुर 1.56
220 केवी जीएसएस रीको श्रीगंगानगर 4.79
132 केवी जीएसएस श्रीगंगानगर 12.38
132 केवी जीएसएस सादुलशहर 1.82
132 केवी जीएसएस राजियासर 2.03
132 केवी जीएसएस रायसिंहनगर 3.38
132 केवी जीएसएस कमीनपुरा 1.32
132 केवी जीएसएस ततारसर 0.53
132 केवी जीएसएस श्रीविजयनगर 2.31
कुल 45.46
जिले में प्रतिदिन बिजली खपत
दिनाक 2017 2018
20 जून 45.46 44.13
21 जून 30.92 44.13
ग्रामीण क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से डेढ़ से तीन घंटे तक अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है। जयपुर से सीधा एलडी कट लगाया जा रहा है। गर्मी में दोपहर को बिजली कटौती होने पर ग्रामीण बहुत अधिक परेशान है।
अजय कुमार माथुर,
अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) जोधपुर विद्युत वितरण निगम-श्रीगंगानगर।
Published on:
24 Jun 2018 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
