Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बल्ले-बल्ले! दिल्ली की कंपनी 150 करोड़ की लागत से राजस्थान के इस जिले में बनाएगी कैंसर हॉस्पिटल

Good News: विधायक बिहाणी ने बताया कि कंपनी का प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंप दिया गया है। कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए श्रीगंगानगर में कैंसर अस्पताल की मांग लंबे समय से की जा रही है।

2 min read
Google source verification

Rajasthan News: कैंसर रोगियों के उपचार के लिए श्रीगंगानगर के मेडिकल कॉलेज परिसर में कैंसर अस्पताल बनाने का प्रस्ताव दिल्ली की एक कंपनी ने विधायक जयदीप बिहाणी के माध्यम से राज्य सरकार को दिया है। कैंसर अस्पताल के निर्माण पर कंपनी 150 करोड़ रुपए व्यय करेगी। इस अस्पताल में रोगियों को सुपर क्लास अस्पताल जैसी उपचार की सुविधा मिलेगी।

विधायक बिहाणी ने बताया कि कंपनी का प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंप दिया गया है। कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए श्रीगंगानगर में कैंसर अस्पताल की मांग लंबे समय से की जा रही है। वर्तमान में कैंसर रोगी उपचार के लिए बीकानेर या जयपुर जाते हैं। श्रीगंगानगर में कैंसर अस्पताल का निर्माण होने से श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ व हनुमानगढ़ जिलों के रोगियों के साथ पंजाब के रोगियों को उनके घर के नजदीक उपचार की सुविधा मिलेगी।


यह भी पढ़ें : Cancer Treatment : अब कैंसर का खेल खत्म ! सिर्फ एक बार में ही ट्यूमर का सफाया

भूमि सरकार देगी : विधायक ने बताया कि जिस कंपनी ने कैंसर अस्पताल बनाने की इच्छा जताई है, उसे अस्पताल निर्माण के लिए भूमि राज्य सरकार को उपलब्ध करवानी होगी। बिहाणी ने बताया कि श्रीगंगानगर में कैंसर अस्पताल की मांग वह मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा मंत्री से कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में अभी भी भूमि उपलब्ध है। अस्पताल के लिए लगभग चार बीघा भूमि की आवश्यकता होगी जो मेडिकल कॉलेज परिसर में मिल जाएगी।

लीज पर लेगी अस्पताल : दिल्ली की जिस कंपनी ने श्रीगंगानगर में कैंसर अस्पताल बनाने का प्रस्ताव दिया है, वह इसे लीज पर लेगी। राज्य सरकार को दिए प्रस्ताव में कंपनी ने अस्पताल शुरू होने के बाद इसे चालीस साल तक लीज पर लेने और उसके बाद इसे राज्य सरकार को सौंपने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी के चलते राजस्थान में भी लुढ़केगा पारा, IMD ने दे दी कड़ाके की ठंड पड़ने की Latest Weather Forecast Report

बजट में किया प्रावधान

राज्य सरकार ने श्रीगंगानगर जिले में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बजट में 150 बेड का कैंसर अस्पताल खोलने की घोषणा की हुई है। इसका बजट 125 करोड़ तय किया गया है। राज्य सरकार बजट घोषणा वाला कैंसर अस्पताल बनाती है या कंपनी के प्रस्ताव को मंजूर कर उसे ही अस्पताल बनाने का न्यौता देती है, यह अभी भविष्य के गर्भ में है।

अभी यह है हालात

जिले में इस समय कैंसर के 11180 रोगी हैं। इनमें मुख कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर के रोगी ज्यादा हैं। कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या की वजह प्रदूषित पानी, मिलावटी खाद्य सामग्री व तंबाकू को माना गया है। असंयमित जीवन शैली भी कैंसर की वजह बन रही है।