सूरतगढ़. (श्रीगंगानगर) सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर करीब 16 घंटों से 7 युवक पुरानी हाउसिंग बोर्ड की पानी की टंकी पर चढकऱ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, नीचे सडक़ पर नागरिकों का धरना भी चल रहा है।
शनिवार शाम करीब छह बजे किसान नेता राकेश बिश्नोई, छात्र नेता रामू छींपा, शक्ति सिंह भाटी, अजय सहारण, सुमित चौधरी, कमल रेगर, अशोक कडवासरा पुराने हाउसिंग बोर्ड में स्थित वाटर वक्र्स की पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। रात को बरसात के बावजूद युवक पानी की टंकी पर बैठे हुए हैं।
शनिवार शाम को ही नागरिकों की मदद से पानी की टंकी पर दरी व तिरपाल की व्यवस्था की कर दी गई थी। किसान नेता राकेश बिश्नोई ने बताया कि सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। मांग पूरी नहीं होने तक पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे।
वही, पानी की टंकी के पास सडक़ पर नागरिकों का धरना भी शनिवार शाम से जारी है। रविवार को यहां पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू, भाजपा नेता नरेन्द्र घिंटाला, व्यापारी किशोर गाबा, महावीर तिवाड़ी सहित बड़ी संख्या में नागरिक धरने पर बैठे। पुलिस का जाब्ता भी तैनात कर दिया गया है।