
दुराचार के आरोपी कम्पाउडर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना
पीडि़त पक्ष व विभिन्न संगठनों ने थाने के समक्ष दिया धरना
एक माह पूर्व किशोरी को घर बुलाकर किया था दुष्कर्म
घड़साना. कस्बे के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने आई सत्रह वर्षीया किशोरी से कम्पाउडर द्वारा दुष्कर्म करने के दर्ज मामले में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में बुधवार से पीडि़त पक्ष व विभिन्न संगठनों के नेतृत्व में थाने के समक्ष धरना दिया गया। यह मामला करीब एक माह पूर्व का है। पीडि़ता खाजूवाला क्षेत्र की रहने वाली है। धरने में पीडि़ता के पिता व अन्य परिजनों ने पुलिस के प्रति रोष जताया।
इस संबंध में पीडि़ता ने 21 नवम्बर को हुए दुराचार की लिखित शिकायत 25 नवम्बर को थाने में दर्ज करवाई थी। पीडि़ता का आरोप है कि वह परिजनों के साथ भादू अस्पताल में इलाज के लिए आई थी। वहां कम्पाउडर बलबीर कुम्हार ने अगले दिन जांच के लिए उसके घर पर आने का कहा। तब उसके परिजन चक 8 एसकेएम में रहने वाले मामा के घर छोड़ कर चले गए। अगले दिन वह भाई के साथ स्वास्थ्य जांच तथा दवा लेने आई तब कम्पाउडर की नीयत बिगड़ गई तथा उसने दुराचार किया।
थाने के बाहर दिए गए धरने पर सभा को कल्याण आश्रम अध्यक्ष नानक मिढ्ढा, विनोद शामसुखा, कांग्रेस किसान नेता अवतार सिंह भण्डाल, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राजू बिश्नोई, मघर सिंह, भाजयुमो उपाध्यक्ष गबरसिंह, छात्र संघ अध्यक्ष पवन भाम्भू, एबीवीपी के विकास चौधरी, युवा कांग्रेस के सरवर जसलेरा, अशोक बंसल, हरीश सांवरिया, आम आदमी पार्टी के जगदीश नायक, विकास सामसुखा, ब्लॉक कांग्रेस के अमित कोचर आदि ने पुलिस पर कई आरोप लगाते हुए कार्यप्रणाली पर रोष जताया।
पीडि़ता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस कम्पाउडर को बचाने का प्रयास कर रही है। शाम को पुलिस व आंदेलनकारियों में वार्ता हुई। थाना प्रभरी मोहम्मद अनवर की ओर से आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर एक बार आंदोलन समाप्त हो गया।
Published on:
20 Dec 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
